सौरभ राजपूत के दिल में कई बार घोंपा चाकू

राजतिलक शर्मा
(ग्रेटर नोएडा) मेरठ के सौरभ राजपूत का कत्ल उसकी पत्नी और प्रेमी ने जिस बेरहमी के साथ किया उसका खुलासा पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में हुआ है। पीएम करने वाले डॉक्टर भी सन्न है कि उनके अब तक के कार्यकाल में उन्होंने इस प्रकार का पहले कोई पोस्टमार्टम किया हो। डॉक्टर का कहना है कि सौरभ राजपूत के दिल में चाकू से तीन वार किए गए जिस कारण उसका दिल बुरी तरह से कट गया। इसी के साथ ही डॉक्टरों ने बताया कि दिल पर चाकू से हमला बहुत ताकत के साथ किया गया।
सौरभ राजपूत के शव को छोटा करने के लिए उसकी गर्दन को धड़ से अलग किया गया, साथ ही कलाईयों को हाथ से अलग किया गया ।
जानकारी के अनुसार हत्या करने के बाद घर की सफाई केमिकल से की गई। उसके बाद ड्रम में पानी भरकर उसमें सौरभ की लाश के टुकड़े डाले गए और ऊपर से सीमेंट डालकर ड्रम का ढक्कन बंद कर दिया। इस मामले में पुलिस ने सौरभ राजपूत की पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया।