रिलायंस इंडस्ट्रीज अमेरिकी कंपनी सेन्स हॉक की 79% हिस्सेदारी खरीदेगी, खबर से चढ़े आरआईएल के शेयर

खुशी गुप्ता। मुकेस अंबानी की अगुवाई वीली कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज नेअमेरिका बेस्ड सोलर एनर्जी से जुड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी सेन्स हॉक की 79.4 फीसदी हिस्सेदारी के अधिकहण के लिए कमपनि के साथ एक करार किया है। रिलायंस इंडस्ट्रीज कुल 3.2 करोड़ डोलर में इस हिस्सेदारी को खरीदेगी मुकेश अंबानी की कंपनी प्राथमिक स्तर पर पूंजी डालकर और सेकेंडरी परचेज के जरे अमेरिकी सॉफ्टवेयर फर्म का अधिग्रहण करागी। इस खबर से मंगलवार को शुरूआती कारोबार में आरआईएल के शेयर करीब एक फीसदी तक चढ़ गए। मेगलवार को शुरूआती कारोबार में रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में 0.94 फीसगी की चाल के साथ 2,593.95 रूपये के स्तर पर कारोबार हो रहा था।2018 मे हुई थी सेन्स हॉक की स्थापना-इस कंपनी की स्थापना 2018 मे हुई थी। यह कंपनी सोलर एनर्जी पैदा करने वाली इंडस्ट्रीज के लिए सोफ्टवेयर बेस्ड मैनेजमेंट टूल्स विकसित करती है। सेन्स हॉक कंपनियों के प्रोसेस को करल बनाकर औक ऑटोमेशन के इस्तमाल से प्लानिंग से लेकर प्रोडक्शन तक सोलर प्रोडक्ट्स की हति को तेज करने का काम करती है। एंड-टू-एंड सोलर लाइफ साइकिल को मैनेज करने के लिए यह सोलर डिजिटल प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराती है। आरआईएल ने मंगलवार को एक्सचेंज फाइलिंग में इस बात की जानकारी दी कि वित्त वर्ष 2021-2022, वित्त वर्ष 2020-21 और वित्त वर्ष 2019-20 मे कंपनी का टर्नओवर 2,2326,369 डॉलर, 1,165,926 डॉलर व 1,292,063 ड़ॉलर रहा था।मुकेश अंबानी ने इस डील को लेकर को कही ये बाते-आरआईएल के चेयरमैंन मुकेश अंबानी ने इस डील को लेकर कहा है की कंपनी द्वारा न्यू एनर्जी सेक्टर में सेन्स ह़ॉक सहित अन्य कंपनियों में किया गया निवेश एक तरह की सिनर्जी पैदा करेगा एवं ग्राहकों को अधिक वैल्यू वाले अनूठे सॉल्यूशन प्रदान करेगा। इस अधिग्रहण के लक्षय और असर के बारे में पांच सितंबर 2022 को जारी मीडिया रिलीज में पहले ही कंपनी ने स बात पर जानकारी दे दी है।आरआईएल के परंपरागत ईँधन बिजनेस को रिन्यूएबल एनर्जी बिजनेस मे ट्रांसफॉर्म करने की कोशिशों में लगे अंबानी गुजरात के जामनगर में 5000 एकड़ भूमि में धीरूभाई अंबानी ग्रीन एनर्जी गिगा कॉम्पेल्क्स की स्थापना से जुड़ी योजनाओं को पहले ही सबके सामने रख चुके है। पिछले महीने अंबानी ने पावर इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए एक गिगा फैक्ट्री की स्थापना से जुड़ी योजना का खुलासा किया था।

About Post Author