Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

आईआईएमटी कॉलेज ऑफ फार्मेंसी में वर्ल्ड फार्मासिस्ट-डे पर निकाली रैली

आईआईएमटी कॉलेज ऑफ फार्मेंसी

आईआईएमटी कॉलेज ऑफ फार्मेंसी

राजतिलक शर्मा

(ग्रेटर नोएडा)
आईआईएमटी कॉलेज ऑफ फार्मेंसी में वर्ल्ड फार्मासिस्ट-डे मनाया गया। समारोह का शुभारंभ आईआईएमटी कॉलेज ऑफ फार्मेंसी के डॉयरेक्टर मल्लिकाअर्जुन बीपी ने दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ किया गया। इस दौरान कई प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। जिसमें फार्मेसी मॉडल कम्पेशन और इनोवेटिव केस स्टडी कम्पटीशन और नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में छात्रों ने बड़े उत्साह से भाग लिया और हर प्रोग्राम को खूब पसंद किया। इस मौके पर कॉलेज के डॉयरेक्टर मल्लिकाअर्जुन बीपी ने कहा कि पूरे विश्व में स्वास्थ्य सेवाओं फार्मासिस्ट का अहम रोल है विभिन्न बीमारियों को दूर करने में डॉक्टर्स के साथ-साथ फॉर्मासिस्ट की भी बड़ी भूमिका होती है. फार्मासिस्ट को ‘केमिस्ट’ भी कहा जाता है. यह एक ऐसा व्यक्ति होता है, जिसे दवाइयों के बारे में संपूर्ण जानकारी होती है। उन्होंने आगे बताया कि इस दिन को मनाने की शुरुआत अंतर्राष्ट्रीय फार्मास्युटिकल फेडरेशन के द्वारा इस्तांबुल तुर्की में की गई थी। साल 1912 में 25 सितंबर को ही अंतरराष्ट्रीय फार्मास्युटिकल्स की स्थापना की गई थी, जिसकी वजह से हर साल 25 सितंबर को विश्व फार्मासिस्ट दिवस मनाया जाता है। इस साल वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे की थीम- ‘Pharmacy United In Action For A Healtheir World’ रखी गई है। इसी के साथ ही कॉलेज की सभी छात्रों ने फैक्लटी के साथ मिलकर शहर में रैली भी निकाली। कार्यक्रम के अंत में सभी कंपटीशन के परिणाम घोषित किए गए। इसमें नुक्कड़ नाटक के लिए बी. फार्मा फाइनल ईयर के छात्रों ने बाजी मारी वहीं फार्मेंसी मॉडल के लिए डी. फार्म सैकेंड ईयर के छात्रों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया इसी के साथ ही इनोवेटिव केस स्टडी प्रतियोगिता के लिए प्रीति रानी ने प्रथम स्थान पर कब्जा किया। कार्यक्रम का संचालन फार्मेंसी के एचओडी सहित उनकी टीम ने किया। इस मौके पर कॉलेज के सभी लोग मौजूद रहे।

यह भि पढे़

Exit mobile version