Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

पहाड़ से लेकर मैदानों तक बारिश का कहर, कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

देश के कई हिस्सों में बारिश और बाढ़ से लोगों का हाल बेहाल है. मध्य प्रदेश, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर में बाढ़ से लोगों की मुसीबत काफी बढ़ गई है. जम्मू के कटरा में माता वैष्णो देवी तीर्थस्थल के पास शुक्रवार रात में भारी बारिश की वजह से बाढ़ जैसी स्थिति बन गई. कई राज्यों में आज भी भारी बारिश का अलर्ट है.आज जम्मू-कश्मीर, पंजाब और उत्तराखंड, ओडिशा, गंगीय पश्चिम बंगाल और झारखंड में बारिश की संभावना है. 20 और 21 अगस्त को हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा और पश्चिम उत्तर प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर बादलों की गरज के साथ मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। जम्मू कश्मीर के कटरा में भारी बारिश से हालात इतने बिगड़ गए कि वैष्णो देवी की यात्रा को कुछ देर के लिए रोकना भी पड़ा. मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में शुक्रवार को झमाझम बारिश हुई. वहीं दिल्ली-एनसीआर में सुबह से हो रही बारिश से यातायाद प्रभावित हुआ है साथ ही सड़कों पर जलभराव हो गया है जिसके चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही यूपी के कई हिस्सों में नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. वाराणसी, प्रयागराज, बिजनौर में गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ने की वजह से लोगों की समस्याएं बढ़ती जा रही हैं। दूसरी तरफ राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है साथ ही जोधपुर, बीकानेर संभाग के जिलों में 21 और 22 अगस्त तक बारिश होगी और 22 और 23 अगस्त को फिर से भारी बारिश का दौर शुरू हो सकता है। जम्मू के कटरा में माता वैष्णो देवी तीर्थस्थल के नजदीक शुक्रवार रात में तेज बारिश की वजह से बाढ़ जैसी स्थिति हो गई. भारी बारिश की वजह से पानी काफी तेजी से नीचे की ओर आने लगा. पानी के तेज बहाव के कारण श्रद्धालुओं के लिए दिक्कतें पैदा हो गई. भारी बारिश से लोगों को अपनी यात्रा को रोकना पड़ा.

Exit mobile version