राहुल गांधी हाथरस में जान गंवाने वाले परिवारों से उनके घर जाकर मिले, गले लिपटकर रोए परिजन

राजतिलक शर्मा

(ग्रेटर नोएडा) संसद में विपक्ष के नेता राहुल गांधी शुक्रवार सुबह हाथरस में हुई भगदड़ में जान गंवाने वाले पीड़ित परिवार के लोगों से मिले। राहुल गांधी आज सुबह सड़क मार्ग से अलीगढ़ पहुंचे। पिलखना में उन्होंने मरने वाले लोगों के परिजनों से मुलाकात की और सांत्वना दी।

वहीं राहुल गांधी ने पीड़ितों से मुलाकात कर आश्वस्त किया की उनकी हर संभव मदद की जाएगी। इसी के साथ ही उन्होंने आगे कहा कि वह अब इस मुकाम पर हैं कि पीड़ित परिवार की लड़ाई लड़ने के साथ उनकी सरकार द्वारा हर संभव मदद कराएंगे।

इसी के साथ ही इस घटना के दोषियों को पकड़ने के लिए पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है। अब तक इस मामले में आयोजन समिति से जुड़े 6 सेवादारों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं मुख्य आयोजक अभी तक पुलिस की गिरफ्तर से बाहर है जिस पर पुलिस एक लाख रूपये का इनाम घोषित कर दिया है।

इस घटना को लेकर अलीगढ़ के आईजी शलभ माथुर का कहना  कि मरने वालों की संख्या 121 है। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही सभी मृतकों की पहचान हो चुकी है।

आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए सभी जिलों में एसओजी की टीम काम कर रही है।

About Post Author

आप चूक गए होंगे