प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा चूक पर पंजाब सरकार ने की हाई लेवल कमेटी का गठन

पंजाब सरकार

पंजाब सरकार

 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का बुधवार को पंजाब दौरा सुरक्षा की बड़ी चूक के कारण रद्द हो गया था। पीएम मोदी के साथ हुई इस घटना के बाद सियासी पारा बेहद गर्माता जा रहा है। घटना के कुछ समय बाद चरणजीत सिंह चन्नी ने सफाई पेश करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री का दौरा रद्द होने का खेद है, सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं की गई। बीते दिन ही गृह मंत्रालय ने पंजाब सरकार से रिपोर्ट मांगी थी। उसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार से पूरे घटनाक्रम की रिपोर्ट तलब करने के आदेश जारी किए है, जिसके लिए पंजाब सरकार ने हाई लेवल कमेटी बनाने का फैसला किया है. यह कमेटी तीन दिन में घटना स्थल की तथ्यात्मक रिपोर्ट पेश करेगी. उसके बाद इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। वरिष्ठ वकील मनिंदर सिंह ने पूरे घटना क्रम को चीफ जस्टिस के समक्ष पेश किया। चन्नी सरकार की तरफ से जारी बयानों में कहा गया कि पीएम मोदी के कल फिरोजपुर दौरे के समय उनकी सुरक्षा में हुई चूक की व्यापक जांच के लिए उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया गया है. एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि कमेटी में रिटायर्ड जस्टिस मेहताब सिंह गिल, और गृह मामलों के प्रिंसिपल सेक्रेटरी और जस्टिस अनुराग वर्मा होंगे. प्रवक्ता ने आगे बताया कि यह कमेटी तीन दिन के अंतर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी. इधर, पंजाब बीजेपी के नेता ने मामले के लेकर राज्य के गवर्नर बनवारीलाल पुरोहित से मुलाकात की. 

 आखिर कौन है इस घटना का गुनेहगार, इस पर सवाल खड़े हो रहे है।

  बीजेपी इस घटना का जिम्मेदारी पंजाब सरकार व वहां की पुलिस व्यवस्था को ठहरा रही है। लेकिन कांग्रेस इसकी जिम्मेदारी SPG और IB पर मढ़ने की कोशिश में है. कांग्रेस के बड़े नेता और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा है कि पीएम के दौरे पर सुरक्षा की जिम्मेदारी SPG और IB की होती है. राज्य की पुलिस SPG के निर्देशों और सलाह का पालन करती है. SPG की अनुमति के बिना पीएम का काफिला आगे नहीं बढ़ सकता है. फिर अचानक यात्रा का निर्णय बदलकर सड़क मार्ग से काफिला क्यों निकाला गया।  सीएम चन्नी ने कहा कि मैं किसानों पर लाठाचार्ज नहीं करवा सकता था. सीएम चन्नी ने कहा कि मैं एक बात कहना चाहता हूं कि किसी भी नुकसान से पहले मैंने अपना खून बहा दिया होता, यह पंजाबियों की भावना है.” उन्होंने कहा कि कोई पंजाबी व्यक्ति राज्य में आने वाले अतिथि पर हमला करने के बजाय मरना पसंद करेगा. पंजाव सरकार पर आप से लेकर बीजेपी के कई नेताओं ने सीधा हमला बोल दिया है। वहीं कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सीएम चन्नी की बर्खास्तगी की मांग की।  

About Post Author