योगी सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर जिले में कार्यक्रम

राजतिलक शर्मा
(ग्रेटर नोएडा) बुधवार को योगी सरकार के 8 साल बेमिसाल की उपलब्धियों को लेकर उत्सव अभियान के तहत सरकार द्वारा आयोजित लाभार्थी मेला सिरसा गांव के ऑक्सफ़ोर्ड पब्लिक स्कूल में आयोजित किया गया। इस प्रोग्राम में मुख्य अतिथि के रूप में जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा रहे। इस दौरान विधायक धीरेंद्र सिंह ने कहा कि लाभार्थी मेला के द्वारा सरकार द्वारा जन कल्याणकारी योजनाओं के स्टाल जिसमें आयुष्मान भारत योजना, स्कूल चलो अभियान, स्वच्छ भारत मिशन नि शुल्क हेल्थ चेकअप, यातायात, कृषि एवं समाज कल्याण आदि के कार्य किए जा रहे हैं।
हमारी प्रदेश सरकार जनता के घर पहुंच कर लोगों को सरकार की योजनाओं से जोड़कर लाभ देने का कार्य कर रही है। इन आठ साल में प्रदेश में ऐतिहासिक कार्य हुए है प्रदेश में अपने क्षेत्र का ज़ेवर एयरपोर्ट, राम मंदिर का निर्माण, भव्य महाकुंभ का आयोजन सरकार के काम के गवाह हैं। साल 2017 से पहले उत्तर प्रदेश को बीमारू राज्य की श्रेणी में गिना जाता था। प्रदेश में अराजकता का माहौल था।
वहीं इस मौके पर जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने कहा कि आज देश के प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सुशासन के साथ जन कल्याणकारी योजनाओं एवं विकास कार्यों की बड़ी श्रृंखला के साथ आगे बढ़ रहा है इस अवसर पर जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर श्री मनीष वर्मा जी व विभिन्न योजनाओं के विभाग अधिकारी व वरिष्ठ भाजपा नेता हरिश्चंद्र भाटी वीरेन्द्र भाटी सुनील भाटी मीडिया प्रभारी कर्मवीर आर्य मंडल अध्यक्ष दिनेश भाटी अर्पित तिवारी विजय रावल ओमकार भाटी अमन कौशिक नीतीश भाटी रवि जिन्दल अरुण भाटी उमेश भाटी अमित शर्मा आदि सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ हज़ारों की संख्या में लाभार्थी , लाभार्थी मेला में उपस्थित रहे