नोएडा में दो जगह पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़, बदमाश को लगी गोली

नोएडा में दो जगह पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़

नोएडा में दो जगह पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़

दिल्ली-एनसीआर में कई मामलों में वांछित एक अपराधी को शुक्रवार सुबह नोएडा फिल्मसिटी में पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (नोएडा) आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि 27 वर्षीय दानिश उर्फ सयार उर्फ चीता के खिलाफ दिल्ली-एनसीआर के विभिन्न थानों में लूट के मामलों में 20 से अधिक केस दर्ज हैं। द्विवेदी के मुताबिक, छेनू गिरोह का सदस्य दानिश नोएडा के सेक्टर-20 थाने में दर्ज दो मामलों में भी वांछित था। उन्होंने कहा, ‘शुक्रवार सुबह नोएडा में ब्रह्मपुत्र मार्केट के पास चलाए जा रहे जांच अभियान के दौरान पुलिस दानिश तक पहुंचने में कामयाब रही, लेकिन वह मौके से फरार हो गया। इसके बाद आसपास की पुलिस चौकियों को घटनाक्रम के बारे में सतर्क किया गया।’ द्विवेदी ने बताया, ‘ब्रह्मपुत्र मार्केट, अट्टा और सेक्टर-18 पुलिस चौकी के एक दल ने अपराधी का पीछा किया। इस दौरान सेक्टर-16ए स्थित फिल्मसिटी में बिजली घर के पास दोनों पक्षों के बीच गोलाबारी हुई।’
नोएडा पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ में पकड़े गए बदमाश दानिश के खिलाफ दिल्ली और एनसीआर समेत आसपास के थाना क्षेत्र में 24 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। दानिश लूट समेत अन्य मामलों का पेशेवर अपराधी है। वहीं पैर में गोली लगने से घायल होने पर पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है। मौके से फरार हुए उसके साथी की तलाश की जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि फरार बदमाश को भी जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। फिल्म सिटी में एनकाउंटर से पहले नोएडा पुलिस की एक और बदमाश के साथ भिड़ंत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस इलाके में चेकिंग कर रही थी। तभी सूचना पर मोबाइल और चेन लूट की वारदातों में फरार एक बदमाश की घेराबंदी की गई। यहां भी बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में उसको भी गोली लगी गई। आरोपी की पहचान हरजीत के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके कब्जे से अवैध हथियार, लूटे गए 03 मोबाइल और दिल्ली से चोरी एक बाइक बरामद की है।

About Post Author

आप चूक गए होंगे