Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

मोरबी हादसे को लेकर भावुक हुए पीएम मोदी, कहा- ऐसी पीड़ा बहुत कम अनुभव की

मोरबी हादसे को लेकर भावुक हुए पीएम मोदी।

निवेदिता शर्मा। सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के मौके आज पीएम मोदी लौह पुरूष को पुष्पांजलि देने के लिए गुजरात के केवड़िया पहुंचे। अपने संबोधन में पीएम मोरबी पुल हादसे को लेकर भावुक हो गए। उन्होंने घटना पर दुख जाहिर किया और जारी बचाव कार्य और सरकार के प्रयासों की भी जानकारी दी। पीएम ने कहा, ‘मैं एकता नगर में हूं, मेरा मन मोरबी के पीड़ितों से जुड़ा है। शायद ही जीवन में मैंने बहुत कम ऐसी पीड़ा अनुभव की होगी। एक तरफ करूणा से भरा पीड़ित दिल है तो दूसरी ओर कर्त्तव्य पथ है। जिन लोगों को अपना जीवन गंवाना पड़ा हैं, मैं उनके परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं।’ उन्होंने आगे कहा कि घटनास्थल पर तो मुस्तैदी दिखाई ही जा रही है, अस्पताल में भी मरीजों को ठीक उपचार मिले, उन्हें कम से कम दिक्कतों का सामना करना पड़े, इस बात का भी ध्यान दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री ने लोगों को आश्वासन देते हुए कहा कि सरकार की तरफ से रेस्क्यू ऑपरेशन या दूसरी मदद में कोई ढिलाई नहीं दिखाई जाएगी। इस दौरान उन्होंने आगे कहा कि हादसे की खबर मिलते ही गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल मोरबी पहुंच गए थे और वो राहत और बचाव कार्य को संभाले हुए हैं। राज्य सरकार ने इस हादसे की जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया है। उन्होंने देश के लोगों को आश्वस्त किया कि राहत और बचाव के काम में किसी भी तरह की कमी नहीं आने दी जाएगी। बता दें कि गुजरात के मोरबी शहर में रविवार को मच्छु नदी पर पुल टूट जाने से सैकड़ों लोग नदी में गिर गए। हादसे में अब तक 141 लोगों की मौत हुई है, साथ ही सैकड़ों लोग घायल हैं। गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल मोरबी सिविल अस्पताल पहुंचे, जहां मोरबी ब्रिज गिरने से घायल हुए मरीजों को भर्ती कराया गया है।

Exit mobile version