पीएम मोदी ने दिल्ली के करियप्पा ग्राउंड में राष्ट्रीय कैडेट कोर की रैली को किया संबोधित

राष्ट्रीय कैडेट कोर

राष्ट्रीय कैडेट कोर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिल्ली के करियप्पा ग्राउंड में दोपहर 12 बजे राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) की रैली को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी।

पीएमओ की ओर से जारी बयान के अनुसार, गणतंत्र दिवस समारोह में एनसीसी कैडट्स की परेड संपन्न होने के बाद हर साल 28 जनवरी को इस रैली का आयोजन किया जाता है।

इस दौरान पीएम मोदी गार्ड आफ आनर का निरीक्षण करेंगे। इसके अलावा वह एनसीसी टुकड़ियों द्वारा मार्च पास्ट की समीक्षा करेंगे। साथ ही एनसीसी कैडेटों को सेना की कार्रवाई, माइक्रोलाइट फ्लाइंग, पैरासेलिंग के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अपने कौशल का प्रदर्शन करते हुए देखेंगे। सर्वश्रेष्ण कैडेट्स को पीएम मेडल और छड़ी देकर सम्मानित करेंगे।

बता दें कि देशभर में बुधवार को 73वां गणतंत्र दिवस मनाया गया था। पूरा देश ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ मना रहा है। राष्ट्रीय कैडेट कोर

About Post Author

आप चूक गए होंगे