कश्मीर में जी-20 की बैठक को लेकर बौखलाया पाकिस्तान

काजल पाल। भारत के श्रीनगर में जी-20 सम्मेलन में टूरिज्म वर्किंग कमेटी की बैठक होने से पाकिस्तान आग बबूला हो गया है। पाकिस्तान ने कहा कि भारत देश ने जम्मू-कश्मीर में बैठक करके पूरे राष्ट्र सुरक्षा सिद्धांत और अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन किया है। भारत में हुई जी- 20 टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की बैठक को लेकर पाकिस्तान जल- भूंज गया है। उनका कश्मीर में हुई मीटिंग को लेकर बड़ा बयान सामने आया है। उनका कहना है की वो इस, फैसले को पूरी तरह से खारिज कर विरोध करते हैं। पाकिस्तान ने अन्य देशों को भी भारत में हो रहे जी-20 सम्मेलन में शामिल ना होने के लिए भड़काया। उन्होंने जी-20 के शिखर सम्मेलन का मजाक बनाया। पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय के सामने अपने दुख दर्द को जाहिर करते हुए विनती करी की भारत में जम्मू और कश्मीर में मानव अधिकारियों को रद्द करने की बात करी। साथ ही उन्होंने कहा कि सच्चे कश्मीरी नेताओं के साथ-साथ राजनीतिक कैदियों को भी रिहा करने की मांग की। जिसको लेकर अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने जम्मू-कश्मीर को शांत रखने का सिर्फ एकमात्र तरीका बताया कि लोगों को आत्मर्निर्णय का अधिकार देना। क्योंकि जब लोगों को आत्मर्निर्णय का अधिकार मिलेगा तब वह अपना फैसला खुद ले सकेंगे। इससे जुड़े सभी प्रस्ताव संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने कश्मीर निवासियों को देने को कहा।