जिले में केवल गाजियाबाद कराटे एसोसिएशन को है मान्यता प्राप्तःनीरज रावत

(ग्रेटर नोएडा) साहिबाबाद स्थित राजेंद्र क्लब में मॉडर्न शॉटोकन कराते फेडरेशन (Shotokan Karate Federation) गाजियाबाद के द्वारा बेल्ट एग्जाम आयोजित किया गया जिसमें 50 बच्चों को बेल्ट एवं सर्टिफिकेट प्रदान किए गए ।प्रतियोगिता में गाजियाबाद कराटे एसोसिएशन के महासचिव सुरेश कुमार , वर्ल्ड मॉडर्न शॉटोकन कराते फेडरेशन गाजियाबाद के चेयरमैन नीरज रावत, उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार, महासचिव भव्य सागर, अध्यक्ष डेनियल एवं अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।वर्ल्ड मॉडर्न शॉटोकन कराते फेडरेशन गाजियाबाद के चेयरमैन नीरज रावत ने कहाउन्होंने अपनी बात की शुरुआत एक शायरी के साथ शुरुआत करते हुए कहाजिसमे उबाल हो ऐसा खून चाहिये,जीत के खातिर ऐसा जुनून चाहिए,ये आसमान भी आएगा ज़मीन पर,बस इरादों में ऐसी गूंज चाहिये।उन्होंने बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए उनका हौसला बढ़ाया और जीवन में विपरीत परिस्थितियों में भी हार ना मानने व संघर्ष करते रहने के लिए बच्चों को प्रेरित किया।फेडरेशन के सभी पदाधिकारियों ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।गाजियाबाद में केवल गाजियाबाद कराटे एसोसिएशन को है मान्यता प्राप्तजिला ओलंपिक संघ गाजियाबाद से केवल गाजियाबाद कराटे एसोसिएशन मान्यता प्राप्त है, और किसी भी संघ को मान्यता प्राप्त नहीं है ।

About Post Author