एक बार फिर भारत में कोरोना ने मचाई दहशत

कोरोना वायरस
रोज़ सिंह। कोरोना वायरस एक बार फिर से तेज़ी से बढ़ता नजर आ रहा हैं। 24 घंटो में देशभर में कुल 5,335 नए मामले दर्ज़ हुए हैं। विशेष रूप से कोरोना दिल्ली में काफ़ी ही तेज़ी से फैल रहा हैं। दिल्ली में कोविड का पॉजिटिविटी रेट 26.54% हो गया है जो कि पिछले 7 महिनों में सबसे अधिकतम स्तर में सामने आया हैं। स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है, लोग सार्वजनिक स्थानों पर अभी भी बिना मास्क लगाए ही जाते है, यदि अभी हमने कोरोना के नियमों का पालन नहीं किया। तो यह जल्द ही एक नए वायरस का रूप ले लेगा। कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने अस्पतालों में मास्क अनिवार्य कर दिया है, लेकिन लोग अभी भी इसे हल्के में ले रहे हैं। डॉक्टरों की सलाह है, कि कोविड गाइडलाइंस का सख्ती से पालन किया जाए।