Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

अग्निपथ स्कीम पर एनएसए अजीत डोभाल ने रखा सरकार का पक्ष

अग्निपथ

अग्निपथ

अमृतेश मिश्रा : राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने रखा अग्निपथ योजना पर सरकार का पक्ष। उन्होंने इस योजना को इस समय की ज़रुरत बताया है। वे आगे बोलते हैं, बदलते समय के साथ सेना मे भी बदलाव जरुरी है। बीते दिनों अजीत ने अग्निपथ पर अपने विचार स्पष्ट रखे , उन्होने बताया कि राष्ट्रीय सुरक्षा के नज़रीये से यह योजना इस समय की जरुरत है। वह आगे बताते हैं कि भारत के आसपास का माहौल बदल रहा है। ऐसे में सेना में भी बदलाव जरुरी है। वे आगे कहते हैं कि अग्निपथ अपने आप एक स्टेंड अलोन योजना नहीं है। 2014 मे जब मोदी सरकार सत्ता मे आई तो देश को सुरक्षित और मजबुत बनाना उनकी सर्वप्रथम प्राथमिकता थी। वह कह रहे थे कि जो हम कल कर रहे थे वो अगर हम वह भविष्य में भी करते रहें तो ये जरुरी नही कि हम सुरक्षित रहें। अगर हमे कल के लिए तैयार होना है, तो हमे परीवर्तन करने होंगे।

उन्होने बताया की भारत मे और भारत के चारों तरफ माहौल बदल रहा है। डोभाल ने संबोधित करते हुए कहा कि, विश्व बडे बदलाव से गुज़र रहा है। युध्द नीतियां और टेक्नोलॉजी में भी बहुत बदलाव देखे जा रहे हैं, और विश्व अब संपर्क रहित युध्द की ओर है और हमारी लड़ाई अद्रश्य शत्रुओं से है। इसलिए हमें अपने कल को सुरक्षित करने के लिए हमें आज परिर्वतन करना होगा वे आगे कहते है कि इस समय हमे चार बदलावों कि आवश्कता है। इसके लिए हमे उपकरणों मे बदलाव की जरुरत है। और प्रौघोगिकी मे बदलाव कि आवश्कता है। और इसके लिए प्रनालियों और संरचनाओं मे भीं बदलाव की आवश्कता है। साथ ही जनशक्ति , नीतियों मे परिर्वतन की जरुरत है।

Exit mobile version