अब अक्टूबर में आएगी वरुण धवन की ‘बवाल’

अब अक्टूबर में आएगी वरुण धवन की ‘बवाल’
Palak Dobriyal। जैसे के सब जानते है की ‘जुड़वा 2’ के बाद से बड़े परदे पर सुपरहिट फिल्म की तलाश में लगे है अभिनेता वरुण धवन के लिए नववर्ष शुभ मौका लेकर नही आया। उनकी पिछली दोनो फिल्मों में से ‘ जुग जुग जियो ’ ने औसत कारोबार किया जबकि फिल्म ‘ भेड़िया ’ रिलीज के पहले हफ्ते ही हो गई थी ‘फ्लॉप’ घोषित और इसी के चलते अगले महीने रिलीज होने जा रही उनकी नई फिल्म ‘ बवाल ’ की डेट आगे खिसक गई है । वरुण के कैरियर की सबसे महंगी फिल्म मानी जा रही है। ‘ बावल ’ को सिनेमाघरों में रिलीज करने की बात इसके निर्माता डंके की चोट पर कर चुके है। फिल्म ‘ बवाल ’ से वरुण के साथ साथ अपने कैरियर में लगातार संघर्ष कर रही अभिनेत्री जाह्नवी कपूर को भी काफी उम्मीद है। जाह्नवी कपूर को भी अपने कैरियर के लिए एक हिट फिल्म की बहुत जरूरत है। जानकारी के अनुसार नई रिलीज डेट 6 अक्टूबर को प्रस्तावित फिल्म ‘ बवाल ’ होगी रिलीज और इस से ठीक एक हफ्ते पहले प्रभास की फिल्म ‘ सालार ’ रिलीज हो रही है । तो देखना और भी मनोरंजक होगा की कौन होगा फ्लॉप और कौन होगा हिट।