Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

न्यूज एंकर ने आईआईएमटी के छात्रों को दिए टिप्स

छात्रों

छात्रों

      

 (ग्रेटर नोएडा) शहर के नॉलेज पार्क स्थित आईआईएमटी कॉलेज ऑफ मेनेजमेंट के पत्रकारिता और जन संचार विभाग ने शुक्रवार को “फिल्मोत्सव-22” प्रतियोगिता के विजेताओं की घोषणा की। इस प्रतियोगिता के लिए दिल्ली-एनसीआर के छात्रों ने लगभग 35 अधिक लघु और वृत्तचित्र फिल्म प्रविष्टियां प्राप्त हुई। प्रतियोगिता 1 जून से शुरू हुई और इसका समापन शुक्रवार को हो गया। मुख्य अतिथि के रूप में तिलक स्कूल ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी के डॉयरेक्टर प्रोफेसर प्रशांत कुमार और विशिष्ट अतिथि के रूप में  डिप्टी एडिटर सहारा समय न्यूज चैनल बिहार/झारखंड के विभूति कुमार मिश्रा ने भाग लिया। कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट के निदेशक डॉ. अभिन्न बख्सी भटनागर और पत्रकारिता और जन संचार विभाग के डीन प्रोफेसर डॉ. अमित कुमार राय ज्यूरी टीम के सदस्य रहे। कार्यक्रम को दौरान विभूति मिश्रा ने छात्रों को न्यूज एंकरिंग और किस प्रकार से खबर को लिखा जाता है के बारे में बताया। मिश्रा ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी दौर में पत्रकारिता आसान नहीं रही, एक पत्रकार का जीवन चुनौतियों से भरा होता है। वहीं प्रोफेसर प्रशांत कुमार ने पत्रकारिता में किस प्रकार छात्र अपना करियर बना सकते हैं इसके बारे में विस्तार से बताया इस अवसर पर न्यूज इंडिया के सीनियर प्रोड्यूसर अविनाश कुमार ने भावी पीढ़ी को अपने अनुभव व पत्रकारिता की बारीकियों को छात्रों से साझा किया, वहीं वर्तमान में मीडिया की कार्यशैली व उसके प्रभावों को भी विस्तार से समझाया। फिल्मोत्सव-22 में सैम जावेद की फिल्म मंगल पांडे को फस्ट को प्रथम, आदित्य सिन्हा की नॉट जस्ट ए ड्रीम को दूसरा और शुभम पांडे की वूमेन्स-डे की तीसरा स्थान मिला। इस दौरान बीजेएमसी की सभी फैक्लटी के साथ अनेक छात्र मौजूद रहे।

Exit mobile version