आईआईएमटी विश्वविद्यालय में फिल्म और म्यूजिक पर नए पाठ्यक्रम शुरू

राजतिलक शर्मा (ग्रेटर नोएडा) आईआईएमटी विश्वविद्यालय मेरठ में विद्यार्थियों को फिल्म निर्माण और तकनीक आदि की जानकारी देने के लिए स्नातक लेवल पर दो नए पाठ्यक्रमों की शुरुआत की गई है। इनमें तीन वर्षीय बीए इन एक्टिंग फार फिल्म, टीवी एंड वेब सीरीज और बीए इन म्यूजिक प्रोडक्शन एंड कंपोजीशन शामिल हैं। ये पाठ्यक्रम सफलतापूर्वक पूरे करने पर विद्यार्थियों को स्नातक की उपाधि प्रदान की जाएगी। आईआईएमटी विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में इन पाठ्यक्रमों की औपचारिक शुरुआत रेशमी टेलीफिल्म्स के प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक पवन कुमार और फिल्म प्रोड्यूसर रश्मि शर्मा  ने की। इस अवसर पर पवन कुमार ने कहा कि आईआईएमटी विश्वविद्यालय की यह पहल सराहनीय है और इससे विद्यार्थी फिल्म जगत में शानदार करियर बना सकेंगे। फिल्म निर्माता रश्मि शर्मा ने कहा कि वह और पवन कुमार जी विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते रहेंगे जिससे उन्हें फिल्म जगत में कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ेगा। आईआईएमटी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति योगेश मोहनजी गुप्ता ने कहा कि इन पाठ्यक्रमों की शुरुआत से फिल्म और टीवी व फिल्म जगत में करियर बनाने के इच्छुक छात्र-छात्राओं को सभी जरूरी स्किल्स आदि का प्रशिक्षण मिल सकेगा। इससे पूरे उत्तर भारत सहित दिल्ली-एनसीआर के विद्यार्थियों को विशेष रूप से लाभ होगा। ग्रेटर नोएडा में विशाल  फिल्म सिटी बन रही है और इससे इस क्षेत्र के युवाओं को मुंबई जाने की आवश्यकता नहीं रहेगी बल्कि उन्हें यहीं पर कार्य के अच्छे अवसर मिल सकेंगे। कार्यक्रम की आयोजक  मुस्कान खरबंदा और कार्यक्रम समन्वयक सौम्या पाल मौजूद रहीं।

About Post Author

आप चूक गए होंगे