आज संसद के विशेषाधिकार समिति के सामने पेश होंगी नवनीत राणा

नवानीत राणा
अनुराग दुबे : बीते दिनों हनुमान चलीसा विवाद में गिरफ्तार हुई नवनीत राणा का आज अग्नि परीक्षा है। दरअसल नवनीत राणा अपने पति के संग महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के घर के सामने बीते दिनों हनुमान चालीसा का पाठ करने लगी थी। इस कारण से महाराष्ट्र पुलिस ने उनको गिरफ्तार कर लिया। नवनीत राणा को जेल का सामना करना पडा। जेल में राणा का स्वास्थय खराब होने के वजह से उनको बाहर भी निकाला गया था। राणा को सिर में कोई समस्या थी। आपको बता दें कि राणा निर्दलीय सांसद है। इनके पति रवि राणा ने 9 मई को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात की थी, साथ हीं महाराष्ट्र पुलिस द्वारा किए गए कथित अमानवीय व्यवहार के बारे में चर्चा भी किए थे।
महाराष्ट्र के अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा आज लोकसभा की संसदीय विशेषाधिकार समिति के सामने, खार पुलिस स्टेशन, मुंबई में उनकी कथित अवैध गिरफ्तारी को लेकर वो पेश होंगी। सबसे बडी बात यह है कि नवनीत राणा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से भी मुलाकात करेंगी। राणा दमपत्ति की गिरफ्तारी 23 अप्रैल को हुई थी। गिरफ्तारी के बाद 05 मई को उनकी रिहाई हुई थी। लेकिन कथित तौर पर मुंबई पुलिस ने राणा दंपत्ति के साथ अमानवीय व्यवहार किया है। इसी को लेकर संसद के विशेष समिति के सामने पेश होंगी। पुलिस ने राणा दंपत्ति को गिरफ्तार करने के बाद उनके उपर राजद्रोह सहित कई मुकदमे लगाए हैं। इससे पहले लोकसभा सचिवालय ने महाराष्ट्र सरकार से मामले का रिपोर्ट मांगा था। आज राणा के उपर हुई घटनाक्रम पर सुनवाई होगी। साथ हीं राणा दंपत्ती को घटना की लिखित जानकारी भी सौपनी होगी।