ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क स्थित एक निजी कॉलेज में दूसरे की जगह परीक्षा दे रहा मुन्नाभाई को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिले में इस समय चौधरी चरण सिंह विश्वविद्दालय की एलएलबी की परीक्षा चल रही हैं। मामला नॉलेज पार्क में स्थित मंगलम इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी कॉलेज में एलएलबी की परीक्षा चल रही हैं।
पुलिस ने बताया इन्नोवेटिव कॉलेज में संजीव रतन नाम का छात्र एलएलबी सेकंड ईयर की पढ़ाई कर रहा है। उसके स्थान पर इनोवेटिव कॉलेज में गोविंदपुर जिला मेरठ का रहने वाला राजीव कुमार परीक्षा दे रहा था। कॉलेज प्रबंधन को राजीव कुमार के ऊपर कुछ शक हुआ तो उन्होंने उसका परीक्षा प्रवेश पत्र देखा तो पता चला कि वह जो छात्र परीक्षा दे रहा है उसका प्रवेश पत्र में फोटो दूसरा लगा हुआ है इसकी सूचना तुरंत कॉलेज द्वारा पुलिस को दी गई और पुलिस ने मौके से ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
नॉलेज पार्क से एक कॉलेज से पकड़ा गया मुन्नाभाई

कॉलेज