हिमालयन एनवायरमेंटल स्टडीज और आईआईएमटी के बीच एमओयू, पर्यावरण की रक्षा के लिए उठाएंगे साझा कदम

हिमालयन एनवायरमेंटल स्टडीज और आईआईएमटी के बीच एमओयू, पर्यावरण की रक्षा के लिए उठाएंगे साझा कदम

राजतिलक शर्मा

(ग्रेटर नोएडा) विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर पर्यावरण की रक्षा के लिए आईआईएमटी विश्वविद्यालय मेरठ और हिमालयन एनवायरमेंटल स्टडीज के बीच मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग पर हस्ताक्षर किए गए। आईआईएमटी विश्वविद्यालय मेरठ के रजिस्ट्रार डॉ वीपी राकेश और हिमालयन एनवायरमेंटल स्टडीज के डायरेक्टर पद्मश्री से सम्मानित डॉक्टर अनिल जोशी ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। डीन स्कूल आफ बेसिक साइंस डॉक्टर प्रोफेसर एके चौहान, डीन लाइफ साइंस प्रोफेसर नवनीत शर्मा ने इस अवसर पर डॉ अनिल जोशी के प्रयासों की सराहना की। हिमालय इनवायरनमेंटल स्टडीज की ओर से आए पवनेश गौड़ और डॉ गिरीश शुक्ला ने छात्रों को पर्यावरण का महत्व समझाया। इस अवसर पर वैल्यू एजुकेशन सेल, उन्नत भारत अभियान, स्कूल ऑफ बेसिक साइंस एंड टेक्नोलॉजी, स्कूल ऑफ़ लाइफ साइंस की ओर से इस अवसर पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। पद्मश्री डॉक्टर अनिल जोशी ने सभी छात्रों को पर्यावरण की रक्षा और पर्यावरण को बचाने के लिए जागरूकता कार्यक्रमों की शपथ दिलाई। कार्यक्रम का संचालन डॉ शोभा द्विवेदी ने किया। डॉ रेनू अग्रवाल और संदीप त्यागी कार्यक्रम समन्वयक रहे।

About Post Author

आप चूक गए होंगे