Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

जियो को लाखों यूजर्स ने कहा टाटा बाय बाय..

देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम सर्विस इस्तेमाल करने वाले यूजर्स की संख्या जनवरी 2022 में घटकर 116.9 करोड़ रह गई है। जबकि दिसंबर 2021 में यह आंकड़ा 117.8 करोड़ था। टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी ट्राई के आंकड़ों के अनुसार दिसंबर 2021 के मुकाबले जनवरी 2022 में रिलायंस जियो के यूजर्स की संख्या में 93.22 लाख की गिरावट दर्ज की गई है। यह लगातार दूसरा माह है, जब जियो की संख्या में गिरावट दर्ज की गई है।


वोडाफोन आइडिया के वायरलेस सब्सक्राइबर्स की संख्या जनवरी 2022 में 3.89 लाख घट गई है। जबकि बीएसएनएल सब्सक्राइबर्स संख्या 3.77 लाख घट गई है। वही एमटीएनएल की संख्या में 331 यूजर्स की कमी दर्ज की गई है। ट्राई की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में टेलिकॉम सब्सक्राइबर्स की संख्या में मंथली बेसिस पर करीब 0.76 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। वायरलेस सब्सक्राइबर्स की संख्या 0.81 फीसदी घटकर 114.52 करोड़ रह गई है। जो दिसंबर में 115.46 करोड़ थी।
मुंबई, महाराष्ट्र और जम्मू कश्मीर को छोड़ दें, तो रिलायंस जियो के ग्राहकों की संख्या देशभर के सभी टेलिकॉम सर्किल में घटी है। वही दूसरी तरह भारती एयरटेल के यूजर्स की संख्या में जनवरी में 7.1 लाख की बढ़ोतरी हुई है। बता दें कि भारत के कुल टेलिकॉम सब्सक्राइबर्स बेस में मोबाइल वायरलेस सब्सक्राइबर्स की हिस्सेदारी सबसे ज्यादा करीब 98 फीसदी है।

Exit mobile version