Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

मौसम विज्ञान विभाग ने शीत लहर को लेकर येलो अलर्ट जारी किया

शीत लहर

शीत लहर

  दिल्ली एनसीआऱ का वातावरण भी प्रभावित हो रहा है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा कि शीत लहर से अपना बचाव करें, इसके अलावा प्रदूषण के खतरे का भी विशेष ध्यान रखें। शुक्रवार सुबह से दिल्ली-एनसीआर में भीषण ठंड के चलते लोग परेशान नजर आए, इस कारण सुबह से ही जगह-जगह आग जलाने और हाथ सेंकने का प्रबंध किया जा रहा है।  फिलहाल आज कुछ स्थिति सामान्य है, उधर भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, दिल्ली में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 3.8 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया, जिससे दिल्ली में शीतलहर की स्थिति बन गई। मौसम विभाग ने संकेत देते हुए कहा कि आगे हालात प्रभावित होने के आसार बन सकते है। अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस हो सकता है।   आइएमडी ने 3 जनवरी तक उत्तर पश्चिम भारत में शीत लहर से लेकर गंभीर शीत लहर की स्थिति की भविष्यवाणी की है। बताया जा रहा है कि पहाड़ों पर कई दिनों से हो रही बर्फबारी की वजह से मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ गई है।  पहाड़ी इलाकों में होने वाली बर्फवारी की वजह से मैदानी इलाकों में सर्दी का मिजाज बढ़ा है। इसीलिए मौसम विभाग ने दिल्ली में दो दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया है। बताया गया कि बेवजह घर से बाहर न निकले, लापरवाही बेहद दुखदाई हो सकती है। वहीं, मौसम विज्ञानियों के अनुसार, दक्षिण-पूर्वी दिशा से चल रही हवा अब उत्तर-पश्चिम हो गई है, जिससे मैदानी इलाकों में बर्फीली हवाओं का दौर शुरू हो गया है। इस वजह से पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और मध्यप्रदेश के इलाकों में शीतलहर शुरू होगी।

Exit mobile version