Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

सीएनजी औऱ पीएनजी की कीमतो पर ताजा अपडेट

पीएनजी

पीएनजी

  महाराष्ट्र की मायानगरी में  जारी नई कीमत 63.50 प्रति किग्रा जबकि नेचुरल गैस की कीमत 38 रुपए प्रति यूनिट तय की गई है। मुंबई की इस साल करीब 15-16 रुपए के बीच की बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। जानकारी के मुताबक, पाइप लाइन के जरिए या सिलेंडर के माध्यम से जाने वाली रसोई गैस में 2 रुपए की कीमत बढ़ी है जबकि पीएनजी यानि वाहनों में उपयोग की जाने वाली गैस में भी 2 रुपए की बढ़ोत्तरी हुई है। बताया जा रहा है कि इन रेटों में टैक्स भी शामिल है। सीएनजी औऱ पीएनजी की नई रेट लिस्ट 18 नवबंर शनिवार की सुबह लागू की गई है। जारी की गई अपडेट में पीएनजी की प्रतिकिग्रा कीमत 63.50 औऱ सीएनजी की प्रति यूनिट 38 रुपए रखी गई है। बता दें कि इस साल मुंबई महानगर क्षेत्र में सीएनजी के दाम में बीते 11 महीने के भीतर 16 रुपये प्रति किग्रा की बढ़ोतरी की गई है। इसका सीधा असर महानगर क्षेत्र के 8 लाख ग्राहकों पर पड़ा है।

सीएनजी का प्रयोग करने वाले 3 लाख से अधिक निजी गाड़ी मालिकों पर सीधा प्रभाव पड़ा है। इशके अलावा ऑटो, टैक्सी औऱ बसों समेत सार्वजनिक वाहनों पर भी इसका असर पड़ेगा। साथ ही पिछले तीन महीनों में चौथी बार सीएनजी के दाम में बढ़ोतरी की गई है। काली पीली टैक्सी और ऑटोरिक्शा संघ इस बार किराये में बढ़ोतरी की मांग कर रहे थे। इस साल सीएनजी की कीमतों में 16 रुपये प्रति किलोग्राम वृद्धि के बाद काली पीली टैक्सी के न्यूनतम किराये में 5 रुपये और ऑटोरिक्शा में 2 रुपये बढ़ाए जाने की पुष्टि की गई है।

Exit mobile version