Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

देश में कोरोना और ओमिक्रॉन के ताजा आंकड़े, मामलों में आई कमी

कोरोना वायरस

कोरोना वायरस

देश में कोरोना वायरस के ताजा आंकड़े  में गिरवट देखने को मिली है। बीचे दिन से करीब 10 हजार मामले कम आए है। तजा तरीम आंकड़े,  रविवार के मुकाबले बीते 24 घंटे में कोरोना के कम मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना के 1,68,063 नए मामले सामने आए हैं जबकि 9 जनवरी को 1 लाख 79 हजार 723 नए मामले सामने आए थे। इस तरह सोमवार को 11,660 मामले कम आए हैं।

 मंत्रालय ने बताया कि देश में अभी एक्टिव केस 8,21,446 हो गए हैं। सोमवार को कोरोना से 69,959 रिकवर हुए हैं। इसके अलावा 277 मरीजों की मौत भी हो गई।

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1,68,063 नए मामले आए, 69,959 रिकवरी हुईं और 277 लोगों की कोरोना से मौत हुई। 

कुल मामले- 3,58,75,790, सक्रिय मामले- 8,21,446, कुल रिकवरी- 3,45,70,131-कुल मौतें- 4,84,213, कुल वैक्सीनेशन- 1,52,89,70,294, देश में कोरोना वायरस का दैनिक पॉजिटिविटी रेट अब 10.64% है। ओमिक्रोन के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 4,461 हो गई है जिसमें से 1,711 ​मरीज़ डिस्चार्ज हो गए है। वहीं, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने बताया कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 15,79,928 सैंपल टेस्ट किए गए। इस तरह कल तक कुल 69,31,55,280 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। देश में ओमिक्रोन के मरीजों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। ओमिक्रोन के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर अब 4,461 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 1,711 मरीज ठीक भी हो चुके हैं।

Exit mobile version