यूपी में ताजा चुनावी सर्वे, जानिए किस पर रखा जाएगा जीत ताज

चुनावी सर्वे

चुनावी सर्वे

उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव पर सभी राजनीतिक दलों की निगाहें टिकी हुई है। दरअसल प्रदेश में जनमत को जुटानें के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। निर्वाचन आयोग ने निर्देश जारी करते हुए कहा था कि, सभी पार्टी डिजिटल माध्यम से प्रचार-प्रसार करेंगी। कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने के साथ मतदान किया जाएगा। सियासी रैलियों और रोड शो पर 15 जनवरी तक रोक की वजह से राजनैतिक पार्टियों का चुनावी प्रचार थम गया है. फिलहाल सभी पार्टियां ऑनलाइन प्रचार करने की तैयारी में जुटी हुई है. अब ऑनलाइन प्रचार का जनता के वोटों पर क्या असर पड़ेगा। सी वोटर ने यूपी के जनता का मन टोटलने की कोशिश की. सर्वे में जनता सीएम के तौर पर किसे देखना चाहती है इसपर भी सवाल किया गया. चुनावी सर्वे 

लोगों से राज्य के लिए सीएम की पहले पसंद कौन के सवाल पर सबसे पहला नाम योगी आदित्यनाथ का लिया. 43 प्रतिशत लोगों ने राज्य के सीएम के तौर पर योगी आदित्यनाथ का नाम लिया. इसके बाद 34 प्रतिशत लगो चाहते थे कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को सीएम का पद सौंपा जाए जबकि मायावती तो 14 प्रतिशत लोगों ने समर्थन दिया. इस बीच चौकानें वाली बात ये है कि केवल 4 प्रतिशत लोग प्रियंका को अपने सीएम के रूप में देखना चाहते थे. योगी आदित्यनाथ –  43%, अखिलेश यादव-  34 %, मायावती- 14%, प्रियंका गांधी – 4% प्रदेश में सात चरणों में मतदान किए जाएगे। पहला चरण में 10 फरवरी को वोट डाले जाएंगे, दूसरा में 14 फरवरी को मतदान होगा, जबकि तीसरा चरण में 20 चौथा चरण 23 फरवरी को वोटर्स मतदान करेंगे. इसके बाद 27 फरवरी को पांचवें चरण केल लिए वोटिंग होगी, छठे चरण के लिए 3 मार्च और सातवां चरण के लिए 7 मार्च को वोट पड़ेंगे. 10 मार्च के यूपी समेत सभी राज्यों में नतीजों का एलान कर दिया जाएगा. चुनावी सर्वे

About Post Author