कोहली को अब नहीं भरनी पड़ेगी अपनी जुर्माने की राशि, जाने पूरा मामला

रितिक शर्मा। क्रिकेट जगत में विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच कई दिनों से विवाद चल रहा है। 1 मई को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 18 रनों से हराया था । इस मैच के दौरान कोहली काफी आक्रामक मूड में नजर आए, मैच के बाद कोहली और लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर गौतम गंभीर के बीच कहासुनी हो गई। हालांकि इससे पहले कि मामला और खराब होता, दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने कोहली और गंभीर को अलग-अलग कर दिया। यही नहीं, मैच के बाद बीसीसीआई ने कोहली और गंभीर दोनों पर भारी जुर्माना भी लगाया। बीसीसीआई ने अपने बयान में कहा कि कोहली और गंभीर लेवल 2 के अपराध के दोषी हैं और उन पर मैच फीस का 100 फीसदी जुर्माना लगाया गया है। मैच के दौरान लखनऊ के नवीन उल हक भी कोहली से उलझ गए थे, उन पर मैच फीस का 50% जुर्माना लगाया गया है। हालांकि, कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि विराट कोहली को यह जुर्माना नहीं भरना पड़ेगा।आईपीएल में विराट कोहली की सालाना सैलरी 15 करोड़ रुपए है। यह मानते हुए कि आरसीबी प्लेऑफ में नहीं पहुंचती है, तब भी उनके कम से कम 14 मैच होंगे। इस लिहाज से हर मैच के लिए विराट की सैलरी एक करोड़ रुपये से ज्यादा है और उन्हें जुर्माने के तौर पर 1.07 करोड़ रुपये देने होंगे। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि आमतौर पर फ्रेंचाइजी खिलाड़ियों पर लगाए गए जुर्माने का भुगतान खुद करती हैं। और विराट पर लगे इस जुर्माने को भी उनकी फ्रेंचाइजी यानी (आरसीबी) ही भुगतान करेगी।

About Post Author

आप चूक गए होंगे