गिरफ्तार हुई काजल हिंदुस्तानी, रामनवमी पर दिया था भड़काऊ भाषण

रोशन पाण्डे। रामनवमी के दिन गुजरात के गिर सोमनाथ ज़िले में विश्व हिन्दू परिषद द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भड़काऊ भाषण देने पर हुई सांप्रदायिक झड़प के सिलसिले में काजल हिंदुस्तानी नाम की एक हिंदूवादी कार्यकर्ता को गिरफ़्तार किया गया है। पीटीआई के अनुसार, काजल हिंदुस्तानी ने रविवार की सुबह ऊना में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आत्मसमर्पण के बाद उन्हें कोर्ट मे पेश किया गया, जिसके बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इस बारे में 2 अप्रैल को दर्ज हुई एफआईआर में काजल हिंदुस्तानी पर आईपीसी की धारा 295ए के तहत आरोप लगाए गए हैं। पुलिस के अनुसार, उनके भाषण के बाद ऊना में दो समुदाय के बीच दो दिनों तक सांप्रदायिक तनाव बना रहा, एक अप्रैल की रात को पत्थर भी फेंके गए। पुलिस ने इस बारे में भीड़ के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज की और 80 से अधिक लोगों को गिरफ़्तार किया था। काजल हिंदुस्तानी ट्विटर बायोडेटा में ख़ुद को उद्यमी, रिसर्च एनालिस्ट, सोशल एक्टिविस्ट और नेशनलिस्ट बताने वाली काजल हिंदुस्तानी कहती हैं, कि उन्हें भारतीय होने पर गर्व है। ट्विटर पर उनके 92 हज़ार से ज़्यादा फॉलोअर हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उन्हें फॉलो करते हैं, वे विश्व हिन्दू परिषद के कार्यक्रमों में अक्सर शामिल होती रहती हैं।

About Post Author