पहलगाम कश्मीर में पर्यटकों की हत्या पर फूटा पत्रकारों का गुस्सा, ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब ने की कड़ी कार्रवाई की मांग

राजतिलक शर्मा

(ग्रेटर नोएडा) पहलगाम, कश्मीर में निर्दोष पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के खिलाफ ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब, गौतमबुद्धनगर के सदस्यों ने आज गहरा आक्रोश व्यक्त किया। स्वर्ण नगरी कार्यालय परिसर में एकत्र होकर पत्रकारों ने मृतकों की आत्मा की शांति के लिए मौन रखा और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की

प्रेस क्लब के सदस्यों ने भारत सरकार से मांग की कि इस जघन्य हमले में शामिल आतंकियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में कोई भी ऐसा कायरतापूर्ण दुस्साहस करने का साहस न कर सके।

पत्रकारों ने कहा कि कश्मीर घाटी में शांतिपूर्वक घूमने गए निर्दोष पर्यटकों पर किया गया यह हमला केवल मानवता पर हमला है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। सभी ने एकजुट होकर केंद्र सरकार से आतंक के खिलाफ निर्णायक कदम उठाने की पुरजोर मांग की

About Post Author

आप चूक गए होंगे