Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

शादी और तलाक के बीच दम तोड़ती हुई चार सेलीब्रेटीयों की दिलचस्प कहानी

तलाक

तलाक

छाया सिंह : शादी नई हो या पुरानी मियां-बीवी के बीच झगड़ा होना कोई नई बात नहीं हैं। कई बार तो लड़ाई इतनी आगे बढ़ जाती है कि इस बीच तलाक की भी नौबत आ जाती है। तलाक होने की वजह में कई बार पत्नी की सफलता,दहेज व घरेलू हिंसा व एक-दूसरे के साथ धोखा करने जैसी वजह भी होती हैं। इसी के विषय पर फिल्म जुग-जुग जियों की कहानी पर शादी के बीच की कशमकश को दो पीढ़ियों को व्यक्त किया गया हैं।

कहानी पंजाब के पटियाला शहर के कुक्कू (वरुण धवन) की हैं। जो की पांचवीं क्लास में पढ़ते थे वह नैना (कियारा आडवाणी) से प्यार करते थे। जब दोनो लोग युवा हो गये तब उन्होंने अपने परिवार की रजामंदी से शादी करके कनाडा चले गये। हालांकि उनकी खुशमिजाज सी जिंदगी मे अब पहले जैसा प्रेम नही रहा इसकी वजह से वह अपनी शादी की पांचवी सालगिरह पर दोनो एक-दूसरे से तलाक चहाते थे। उन्होने यह तय किया की वह अपनी तलाक की बात अपने परिवार को बता देगें। अपने घर पहुंचने पर कुक्कू को पता चलता हैं कि उसके पिता भीम (अनिल कपूर) व उसकी मां गीता (नीतू कपूर) सेफ अपनी तो दूसरी ओर माता-पिता की शादी टूटने के कगार पर थी। कुक्कू की जिन्दगी में पूरी तरह से उथल-पुथल मच चुकी थी शादी का असल मतलब क्या था। यह उसको समझ में आ चुका था क्या वह इन दोनो रिश्तो को बचा पायेगा।फिल्म गुड न्यूज के बाद राज मेहता ने जुग-जुग जियो का निर्देशन किया हैं। उन्होने शादी से जुड़ी रुढ़िवादी समस्या को उठाते हुए उसके साथ हयूमर को जोडा है। यह रिश्तो की उतार-चढ़ाव की कहानी हैं।

Exit mobile version