भारतीय वैज्ञानिक ने विदेश में लहराया परचम, लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से हुए सम्मानित

भारतीय अमेरिकी वैज्ञानिक डॉ. विवेक लाल को 18 अक्टूबर को दुबई के रिटोसा फैमिली समिट्स में लाइफटाइम अचीवमेंट से नवाजा गया है। उसके बाद पुरस्कार समारोह में सर एंथनी रिटोसा ने कहा, ‘‘ आप ‘लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड’ के हकदार हैं। मैं आपको उन सभी उपलब्धियों के लिए शुभकामनाएं और बधाई देता हूं। जो हमारी इस दुनिया को एक बेहतरीन स्थान बना रही हैं। आप अपने बेमिसाल काम के जरिए इसे जारी रखिए।’’

बताया जा रहा है कि डॉ विवेक लाल को भारत-अमेरिका रक्षा को बढ़ाने और दो देशों के बीच कुछ अहम समझौते में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए जाना जाता हैं। इनको ‘‘उत्कृष्ट दृष्टिकोण, समर्पण और सफलता’’ के लिए इस पुरस्कार से नवाजा गया है। वहीं इस अवसर पर डॉ. लाल को यूएई के विदेश व्यापार राज्य मंत्री डॉ. थानी बिन अहमद अल जोयौदी की उपस्थिति में दिया गया है। इस कार्यक्रम में विश्व में कई प्रभावशाली नेता समेत कोरोबारी समूह के मालिक. शेख शाही परिवार के लोग, राजा हेराल्ड की बेटी राजकुमारी मार्था लुईस और नार्वे की रानी सोनजा आदि भी कार्यक्रम में उपस्थित थे।

About Post Author

आप चूक गए होंगे