Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

140 दिन बाद कोविड के नए मामले में इजाफा, बीते 24 घंटे में भारत में 1300 नए केस आए सामने

कोविड के नए मामले में इजाफा

कोविड के नए मामले में इजाफा

रितिक शर्मा। भारत में एक बार फिर कोरोना मामलों में तेजी से इजाफा होते हुए देखा गया है। पिछले 24 घंटे भारत में एक हजार से ज्यादा नए कोरोना मरीज सामने आए हैं। जैसे ही दिन में 1300 नए मामले दर्ज हुए वैसे ही देश में अभी तक कोरोना से संक्रमित मामले बढ़कर 4,46,99,418 हो गए है। वहीं, जिन मरीजों का इलाज चल रहा है उनकी संख्या बढ़कर 7,605 पर पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 140 दिनों में सबसे ज्यादा बीते 24 घंटों में कोरोना मरीज मिले हैं, जो कि एक चिंता का विषय है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार सुबह 8 बजे पेश किए गए आंकड़ों के अनुसार- कर्नाटक, महाराष्ट्र और गुजरात में संक्रमण से एक-एक मरीज की मौत के बाद देश में कोरोना से जान गवाने वालों की संख्या बढ़कर 5,30,816 हो गई हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में कोरोना से संक्रमण की दैनिक दर बढ़कर 1.46 प्रतिशत और साप्ताहिक दर बढ़कर 1.08 प्रतिशत हो गई है। देश में अभी भी 7,605 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का उपचार चल रहा है, जो देश के कुल मामलों का 0.02 प्रतिशत है। इसी को मद्देनज़र रखते हुए और देश में पिछले दो सप्ताह में इन्फ्लूएंजा और कोविड-19 के मामलों में वृद्धि होते देख, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को उच्च-स्तरीय बैठक बुलाई और बैठक में कहा की “कोविड-19 अभी खत्म नहीं हुआ है।” उन्होंने अधिकारियों को टेस्टिंग बढ़ाने तथा लोगों द्वारा कोविड से बचने के लिए उपयुक्त व्यवहार अपनाए जाने पर जागरूक किया और लोगों को समझाने को कहा। याद हो कि भारत में 7 अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, और फिर धीरे-धीरे इसकी संख्या बढ़कर 16 सितंबर 2020 आते-आते 50 लाख हो गयी। और फिर ये आकड़ा रुकने का नाम नहीं लिया और 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख मामले और देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। पिछले साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार चले गए थे। और अगर आगे भी लोगों ने कोरोना को हल्के में लिया तो ये आकड़ा कब 5 करोड़ के पार चला जाएगा पता ही नहीं चलेगा।

Exit mobile version