(ग्रेटर नोएडा) गौतमबुध नगर के दनकौर थाना क्षेत्र के मकनपुर गांव में दबंगों ने एक गर्भवती महिला के साथ मारपीट कर बुरी तरह से घायल कर दिया है। जिसकी शिकायत महिला के पति जितेंद्र ने थाना कोतवाली में दर्ज कराई है। घायल महिला को परिवार की तरफ से दनकौर के प्राथमिक चिकित्सा केंद्र पर भर्ती कराया गया। महिला की हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है। इस संबंध में पीड़ित ने आरोपी पक्ष के खिलाफ पुलिस से शिकायत की है। पीड़िता के पति जितेंद्र का कहना है कि पुरानी रंजिश के चलते सोमवार सुबह पड़ोसियों ने उसकी पत्नी के साथ गाली गलौच की। जब उसकी पत्नी ने इसका विरोध किया तो उसके साथ जमकर मारपीट की। जिस समय घटना को अजाम दिया गया उसकी पत्नी पूजा घर में अकेली थी और वह अपने खेत पर काम करने के लिए चले गए थे। जितेंद्र ने आगे बताया कि उसकी पत्नी 5 महीने की गर्भवती है। जिसकी वजह से उसकी हालत खराब हो गई। घायल अवस्था में पीड़ित को परिवार के लोग कोतवाली लेकर पहुंचे। जिसके बाद पुलिस ने घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दनकौर में भर्ती कराया। जहां उसकी स्थिति ठीक नहीं होने की वजह से उसको जिला अस्पताल के लिए डॉक्टरों द्वारा रेफर कर दिया गया है। दनकौर कोतवाली के प्रभारी राधा रमन का कहना है कि पीड़ित पक्ष की तरफ से लिखित शिकायत दर्ज की गई है। पीड़ित परिवार का कहना है कि जब वह आरोपियों के घर इसकी शिकायत करने गए तो दबंग पड़ोसियों ने उनके साथ भी मारपीट की। थाना कोतवाल ने आगे बताया कि पीड़ित पक्ष की शिकायत ले ली गई है। जिसके आधार पर जांच कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
मकनपुर गांव में दबंगों ने गर्भवती महिला के साथ जमकर की मारपीट, गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर

मकनपुर गांव में दबंगों ने गर्भवती महिला के साथ जमकर की मारपीट