आंध्र प्रदेश में 18 कुत्तों को जहर देकर मारा, आरोपी बोला प्रधान के कहने पर दिया घटना को अंजाम

आंध्र प्रदेश में 18 कुत्तों को जहर देकर मारा
आंध्र प्रदेश के एलुरू जिले में एक साथ 18 कुत्तों की मौत से बवाल मच गया है। सामने आया है कि इन कुत्तों को जहर देकर मारा गया है। इसके बाद पुलिस ने आरोपी के वीरबाबू के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बताया, वीरबाबू ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसे ऐसा करने का आदेश मिला था। जब इस आदेश के बारे में उससे पूछा गया तो बताया कि चेबरोल गांव के सरपंच और सचिव ने उसे आदेश दिया था कि जहरीला इंजेक्शन देकर इन कुत्तों को मार डालो। उधर, एक साथ बड़ी संख्या में कुत्तों की मौत के बाद डॉग लवर्स संगठनों ने ग्राम प्रधान व सचिव के खिलाफ त्वरित व कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
तेलंगाना में हुई थी 100 कुत्तों की मौत
इसी तरह साल की शुरुआत में तेलंगाना में भी ऐसा ही मामला सामने आया था। यहां 100 आवारा कुत्तों की मौत हो गई थी। इनका शव एक गड्ढे में पड़ा मिला था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद काफी बवाल मचा था।
यह घटना 27 मार्च को हुई थी। इसके बाद हैदराबाद के एक कार्यकर्ता ने शिकायत दर्ज कराई और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। कार्यकर्ता का कहना था कि यहां पिछले तीन महीनों में करीब 200 आवारा कुत्ते मारे गए हैं। इससे पहले भी 2019 में सिद्दीपेट शहर में लगभग 100 कुत्तों को मार दिया गया था। बता दें कि आवारा कुत्तों के हमलों से हर साल हजारों लोग घायल होते हैं। बीते सालों में कई राज्यों में आवारा कुत्तों की संख्या बढ़ी है, तो कई राज्यों में कम हुई है। पिछले 7 सालों में MP में आवारा कुत्तों की संख्या में करीब दो लाख घटी है। वहीं, नागालैंड में 4885% आवारा कुत्तों की आबादी में बढ़ी है। साल 2012 में नागालैंड में मात्र सात आवारा कुत्ते थे और 2019 तक बढ़कर इनकी संख्या 342 पर पहुंच गई है। यह जानकारी दो महीने पहले लोकसभा में दी गई थी