आईआईएमटी के छात्रों ने इंटर कॉलेजिएट जूडो चैंपियनशिप में जीते मेडल

(ग्रेटर नोएडा) मेरठ में आयोजित इंटर कॉलेजिएट जूडो चैंपियनशिप में आईआईएमटी कॉलेज समूह ग्रेटर नोएडा के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो गोल्ड, तीन सिल्वर और छह ब्रांज सहित 11 मेडल अपने नाम किए हैं। इस उपलब्धि पर कॉलेज समूह के एमडी डॉ. मयंक अग्रवाल ने छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। दो दिन चली इस प्रतियोगिता में चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी से एफिलेटेड कॉलेज के अनेक छात्रों ने भाग लिया। वहीं कोच तरुण सिंह ने बताया कि कॉलेजिएट जूडो चैंपियनशिप में कॉलेज की तरफ से 22  छात्रों ने भाग लिया। जिसमें कार्तिक राठी, वंशिका साहू ने (गोल्ड मेडल), सुशांत शर्मा, प्रिया कुमारी गुप्ता और श्रीशाह ने (रजत मेडल) और देवांश सिंह, यश वर्धन सिंह, प्रियंका वर्मा, श्रुति शर्मा, और अर्शिका ने (ब्रांज पदक) अपने नाम किया।

About Post Author

आप चूक गए होंगे