आईआईएमटी ने यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के मेधावियों को किया सम्मानित

राजतिलक शर्मा

(ग्रेटर नोएडा) शहर के नॉलेज पार्क स्थित आईआईएमटी कॉलेज समूह द्वारा यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में 60 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले 35 स्कूलों के 898 मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया। आईआईएमटी कॉलेज समूह के प्रबंध निदेशक डॉ. मयंक अग्रवाल ने सभी होनहार बच्चों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर उनका हौसला बढ़ाया। इस मौके पर गौतम बुद्ध नगर में जिन पांच स्कूलों  ने टॉप किया उनके भी छात्रों ने इस कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान कॉलेज समूह के प्रबंध निदेशक डॉ. मयंक अग्रवाल ने कहा कि सीयूईटी एग्जाम के बावजूद काफी संख्या में छात्रों ने इस समारोह में भाग लिया। उन्होंने आगे कहा कि अगर सही दिशा और ईमानदारी से मेहनत की जाए तो सफलता निश्चित मिलती है। अनुशासन में रहकर कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है। आप सभी ने पूरी लगन से मेहनत की उसी का परिणाम आप सभी के सामने है। वहीं कॉलेज समूह के एडमिशन हेड एस एन मिश्रा ने बताया कि समारोह का आयोजन छात्रों के मनोबल को बढ़ाने के लिए किया गया ताकि भविष्य में छात्र और बेहतर प्रदर्शन कर सकें। कार्यक्रम में बच्चों के साथ-साथ उनके माता-पिता और सभी स्कूलों के प्रधानाचार्य व अध्यापकों को भी सम्मानित किया गया। उन्होंने आगे कहा कि आईआईएमटी कॉलेज समूह छात्रों की पहली पसंद बना हुआ है। इस मौके पर समूह के ग्रुप डॉयरेक्टर डॉ. केके पालीवाल, डॉ. एसएस त्यागी, डॉ. अजय गुप्ता, डॉ. अभिन्न बख्शी भटनागर, डॉ. नकुल गुप्ता, डॉ. पूनम पांडेय, डॉ. तारक नाथ प्रसाद, प्रोफेसर उमेश कुमार, अजय राम पुरी सहित कॉलेज के सभी एचओडी और फैकल्टी के अनेक लोग उपस्थित रहे।

About Post Author

आप चूक गए होंगे