आईआईएमटी कॉलेज ऑफ लॉ के छात्रों ने किया जेल का दौरा

राजतिलक शर्मा

(ग्रेटर नोएडा) आईआईएमटी कॉलेज ऑफ लॉ के छात्र-छात्रों को शैक्षिक भ्रमण के लिए जिला कारागार ले जाया गया। इस दौरान छात्रों ने जेल अधिकारियों से बंदियों के बारे में विस्तार से जानकारी। बच्चों को जेल में चल रहे स्किल डवलपमेंट सेंटर भी ले जाया गया। जिसमें कैदी बढ़ईदीकी, सिलाई, वेलडिंग, बुक-बाइंडिंग जैसे कार्य करते हुए दिखाई दिए। भ्रमण के दौरान दोषियों ने जेल के अनुभव और अपने अपराध के बारे में बताया। वहीं छात्रों ने देखा कि किस प्रकार से कैदी कारागार में रहकर हुनरबंद हो रहे हैं। जेल सुप्रीडेंट सूर्यप्रताप शाही ने बच्चों को विचारधीन कैदियों के बारे में बताया गया कि इन लोगों के क्या-क्या विधिक अधिकार हैं। इस दौरान जेलर ने छात्रों को जेल जेल नियमावली के बारे में विस्तार से बताया। इस मौके पर जेल सुप्रीडेंट के कहा कि जेल में बंदियों के लिए अनेकों जीवन सुधार कार्यक्रम चलाए जा रहे है जिससे कि वह लोग अपने सामाजिक जीवन में लौटने के बाद अपना खुद का काम खोल सकें। इस मौके पर असिस्टेंट प्रोफेसर विपिन भाटी, शिल्पी त्यागी, हेमा राय सहित अनेक छात्र मौजूद रहे

About Post Author

आप चूक गए होंगे