Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

विराट कैसे बने “विराट”

विराट कोहली

विराट कोहली

अनुराग दुबे। विराट एक ऐसा नाम जो भारतीय क्रिकेट के इतिहास में एक औहदा रखता है। विराट अपने नाम की भांती विराट हैं। क्रिकेट का कोई ऐसा रिकॉड नहीं है जो किंग कोहली से बचा हो। विराट कोहली ने अबतक खेले गए वनडे मैच में 45 शतक अपने नाम किया है। हाल हीं में खेले गए श्रीलंका के खिलाफ मैच में कोहली ने शतक जड़कर सचिन के रिकॉड को तोड़ा था। कोहली ने क्रमश: वनडे में 45, टेस्ट में 27 और टी20 में 1 शतक बनाए हैं। पठन-पाठन के तौर पर देखा जाए तो कोहली ने 12th  भी नहीं किया है। उन्होंने 10th की पढाई किया है। कोहली के जीवन का एक दिलचस्प किस्सा है जो जग जाहिर है। कोई ऐसे हीं कोहली नहीं बनता कोहली के जैसे त्याग करना पड़ता है। कोहली के पिताजी गुजर गए थे लेकिन कोहली को जब यह समाचार मिली तब कोहली ने पहले अपनी मैच को खेला उसके बाद अपने पिता के अंतिम संस्कार में गए। अपने काम से प्यार करना हीं किसी भी व्यक्ति को विराट के जैसा बनाता है। क्रिकेट जगत में कोहली को रन मशीन कहा जाता है और कहा भी क्यों न जाए, एक के बाद एक रिकॉड जो कोहली ने बनाए हैं। वर्तमान क्रिकेट में कोहली से बड़ा क्रिकेटर कोई नहीं है। कोहली वनडे मैच में 20,000 रन तो टी20 में 3932 रन बनाए हैं। कोहली के नाम सबसे तेज 8000, 9000, 10000, और 12 हजार वनडे रन बनाने के रिकॉड हैं। उन्होंने 243 वनडे मैच खेला है।

Exit mobile version