एक बार फिर पाकिस्तान में हिंदू डॉक्टर की हत्या, मौके पर ही मौत

(ग्रेटर नोएडा) पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर हमले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। एक बार फिर से एक हिंदू डॉक्टर की हत्या कर दी गई है। इससे पहले भी हिंदू, सिख और ईसाई समुदाय के लोगों पर हमले की खबरें सामने आती रही हैं। इस बार फिर से एक हिंदू डॉक्टर की कराची शहर में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। कराची नगर निगम के रिटायर्ड डायरेक्टर और नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. बीरबल जेनानी कार में यात्रा कर रहे थे, इसी दौरान ल्यारी एक्सप्रेसवे के पास गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गई। इस हमले में उनके असिस्टेंट कुरात-उल-ऐन भी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि हमले में उनका असिस्टेंट कुरात-उल-ऐन भी गंभीर घायल हो गया है। घटना के विरोध में हिंदू समुदाय के लोगों ने प्रदर्शन किया है। बता दें कि पाकिस्तान में एक माह में दूसरी बार हिंदू डॉक्टर को निशाना बनाया गया है, इससे टारगेट किलिंग की आशंका है। पाकिस्तान के स्थानीय मीडिया का कहना है कि कराची नगर निगम के पूर्व निदेशक और नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. बीरबल जेनानी की हत्या कर दी गई। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। वीडियो के देखकर लग रहा है कि उनकी हत्या टारगेट किलिंग के तहत की गई है। आपको बता दे कि पाकिस्तान में लगभग 22 लाख हिंदू रहे रहे है जो कि पाकिस्तान की कुल आबादी का 1.8 फीसदी है। गौरतलब है कि इस महीने की शुरुआत में पाकिस्तान के हैदराबाद में एक डॉक्टर धर्म देव राठी की उनके ड्राइवर ने ही घर के अंदर हत्या कर दी थी. पुलिस ने पाकिस्तानी न्यूज आउटलेट द नेशन को बताया कि ड्राइवर ने चाकू से डॉक्टर का गला काट दिया था। पुलिस ने ड्राइवर को खैरपुर स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया और उसकी पहचान हनीफ लेघारी के रूप में की गई।

About Post Author