Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

उत्तर भारत में गर्मी का कहर, हरियाणा के सिरसा में तापमान 47 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा

राजतिलक शर्मा

(ग्रेटर नोएडा) इन दिनों देश के कई राज्य भीषण गर्मी का सामना कर रहे हैं। गर्मी का आलम यह है कि गुरुवार को दिल्ली का तापमान 42.5 डिग्री तक पहुंच गया जो कि मई सीजन का अबतक का सबसे अधिक तापमान है।

 दूसरी तरफ दिल्ली से सटे हरियाणा के सिरसा में तापमान 47 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। देश के कई हिस्सों में तापमान 44 डिग्री तक पहुंचे की संभावना है। वहीं शनिवार को अधिकतम तापमान 45 डिग्री तक पहुंच सकता है।

भीषण गर्मी को देखते हुए मौसम विभाग ने दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा और पंजाब के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की मानें तो 18 मई से ही देश के पूर्वी हिस्से और मध्य भारत में तापमान तेजी से बढ़ेगा।

मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि जो लोग लंबे समय तक धूप में काम करते हैं या भारी काम करते हैं उन्हें गर्मी से होने वाली बीमारियां होने की आशंका है। इसी के साथ ही मौसम विभाग ने आने वाले पांच दिनों तक लू चलने की भी सूचना दी है। यानी 17 मई से लेकर 21 मई तक पंजाब, हरियाणा, राजस्थान का पश्चिम इलाका और दिल्ली के कुछ हिस्सों में गर्म हवा चलेगी। दूसरी तरफ पहाड़ी इलाकों और पश्चिम बंगाल में भारी उमस और गर्मी से लोग परेशान रहेंगे।  

Exit mobile version