Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

भैया दूज पर बहन को दें खास उपहार, सोने चांदी के गिरे दाम

छाया सिंह। आज सप्ताह के तीसरे कारोबारी वाले दिन सराफा बाजार में सोने और चांदी के भाव अपडेट हो गए है। इंदौर और भोपाल सराफा बाजार में 22 अक्टूबर के बाद से सोने के रेट में कोई बदलाव नहीं आया है। कल की तरह आज भी यहां सराफा बाजार के रेट हैं, वहीं चांदी की बात करें तो इसमें भी 22 अक्टूबर के बाद आज उछाल आया है, आज कल दिनों से स्थिर चांदी के दामों में 200 रुपये की बढ़ोतरी हो गई है। 22 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 1 ग्राम- 4,788 रुपये,  22 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 8 ग्राम- 38,304 रुपये 24 कैरेट प्योर गोल्ड 1 ग्राम- 5,027 रुपये, 24 कैरेट प्योर गोल्ड 8 ग्राम- 40,216 रुपये आज 1 ग्राम चांदी की कीमत 63.50 रुपये है, जो कल 63.20 रुपये थी, आज 1 किलो चांदी की कीमत 63,500 रुपये है, जो कल 63,200 रुपये थभारत में सोने चांदी का रेट शेयर बाजार के हिसाब से तय होता है। जिस दिन ट्रेडिंग होती है उसकी आखिरी क्लोजिंग को अगले दिन के लिए बाजार भाव मान लिया जाता है, हालांकि ये सेंट्रल प्राइज होता है। इसमें कुछ और चार्च के साथ रेट अलग-अलग शहरों में तय होता है।

22 और 24 कैरेट सोने में अंतर
24 कैरेट गोल्ड 99.9 प्रतिशत शुद्ध होता है, और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है। 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है। जबकि 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होने के कारण काफी लचीला और कमजोर होता है, इस कारण इससे गहने नहीं बनाए जा सकते।
भारत में सोने चांदी का रेट शेयर बाजार के हिसाब से तय होता है, जिस दिन ट्रेडिंग होती है उसकी आखिरी क्लोजिंग को अगले दिन के लिए बाजार भाव मान लिया जाता है। हालांकि ये सेंट्रल प्राइज होता है. इसमें कुछ और चार्च के साथ रेट अलग-अलग शहरों में तय होता है।

22 और 24 कैरेट सोने में अंतर
24 कैरेट गोल्ड 99.9 प्रतिशत शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है। 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है, जबकि 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होने के कारण काफी लचीला और कमजोर होता है, इस कारण इससे गहने नहीं बनाए जा सकते।

Exit mobile version