निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर 26 दिसम्बर रविवार को आयोजित किया जायेगा

परीक्षण
कोंच(जालौन) नगर के बीचों बीच मुहल्ला सुभाष नगर डा चन्देरिया के ठीक बगल में पुरानी स्टेट बैंक के पास दिनांक 26 दिसम्बर दिन रविवार को विमल आई केयर सेन्टर आंखों का अस्पताल में अच्छे नेत्र विशेषज्ञों द्वारा नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है इस शिबिर में सुबह नो बजे से दोपहर दो तक आने वाले मरीजो को देखा परीक्षण कर देखा जाएगा यह जानकारी विमल आई केयर सेंटर कोंच के नेत्र चिकित्सक डा कुलदीप सिंह ने व नेत्र सर्जन डॉ अतुल कुमार ने दी है उन्होंने बताया है कि इस शिविर में परीक्षण के बाद नि:शुल्क ऑपरेशन हेतु नि:शुल्क बस द्वारा कानपुर ले जाया जाएगा और ऑपरेशन के पश्चात वापस विमल आई केअर सेंटर पुरानी स्टेट बैंक के पास छोड़ दिया जायेगा डा कुलदीप सिंह ने क्षेत्र के जरूरत मन्द लोगो से अपील की है कि वह इस सुनहरे अवसर का लाभ उठायें असहाय और गरीब लोग इसका लाभ उठा सकें और इस शिविर के पश्चात हर सप्ताह इस कैंप का आयोजन किया जाएगा जिसकी तिथि की सूचना भी समय से आपको करा दी जायेगी