भ्रष्टाचार के आरोप में पूर्व पाकिस्तानी पीएम इमरान खान को किया गिरफ्तार

सौम्या कुलश्रेष्ठ। इस्लामाबाद के उच्च न्यायालय से पाकिस्तान रेंजर्स के द्वारा पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को गिरफ्तार कर लिया गया है। पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, वह अपने बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन के लिए इस्लामाबाद हाईकोर्ट जा रहे थे, इसी बीच पाकिस्तान रेंजर ने उन्हें पकड़ कर गिरफ्तार कर लिया।
इमरान की पार्टी PTI (पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ) के, वकील फैसल चौधरी ने भी इमरान की गिरफ्तारी की पुष्टि करी है।
यह बात काफी विचारपूर्ण तो है कि, उनकी गिरफ्तारी तब हुई जब उन्होंने पाकिस्तान की सबसे बड़ी इंटेलिजेंस एजेंसी इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस (आई एस आई) के अधिकारी मेजर जनरल फैसल पर आपत्तिजनक टिप्पणी और बयान दिए और आरोप लगाया कि फैसल, उनकी हत्या करना चाहते हैं साथ ही उन्होंने,पाकिस्तान के मौजूदा सीएम सेहबाज शरीफ पर भी आरोप लगाए है, एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इमरान खान पर 140 से अधिक मामले दर्ज हैं, पीटीआई के उपाध्यक्ष चौधरी ने ट्वीट कर यह जानकारी दी, की पूरा इस्लामाबाद उच्च न्यायालय रेंजर्स से भरा हुआ है और वकीलों को प्रताड़ित किया जा रहा है, उनके ट्वीट अनुसार, उन्होंने कहा कि इमरान खान की कार को रेंजर्स द्वारा घेर लिया गया, और पाकिस्तानी समाचार चैनलों द्वारा यह बताया गया कि इमरान खान को पाकिस्तान रेंजर्स किसी अज्ञात स्थान पर ले गए है,आपको बता दें कि पीटीआई के मुर्शद चीमा ने भी ट्वीट कर कहा, पाक रेंजर्स द्वारा इमरान खान पर जुल्म दहा जा रहा है, उनके द्वारा उन्हें प्रताड़ित भी किया जा रहा है,पीटीआई के अनुसार इमरान के वकीलों को भी हाईकोर्ट परिसर में बुरी तरह पीटा गया।

About Post Author