Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

वायरल धर्मगुरू कालीचरण के उपर प्राथमिकि दर्ज

धर्मगुरू कालीचरण

धर्मगुरू कालीचरण

अनुराग दुबे : उत्तराखंड के हरिद्वार के धर्म संसद से वीडियो वायरल हुआ जिसमें एक वक्ता हिन्दुओं से यह अपील करता हुआ नजर आ रहा है कि धर्म के रक्षा  के लिए आपको हथियार उठाना पडेगा । साथ हीं देश में कोई मुसलमान प्रधानमंत्री नही बने और मुस्लिम आबादी बढने से रोक लगानी होगी। इस बयान के आने के बाद सियासी जुगलबंदी तेज हो गयी है। इधर फिर से छतीसगढ में कल धर्म संसद हुआ, इसमें देश के वायरल धर्म गुरू कालीचरण महाराज ने फिर से एक विवादित बयान दिया है।

पिछले कुछ दिनों से लागातार देश के अलग – अलग जगहों पर धर्म संसद का आयोजन किया जा रहा है। इन धर्म संसदों में से विवादित बयान भी सामने आ रहे हैं , छत्तीसगढ मे हुए धर्म संसद में धर्मगुरू कालीचरण महाराज ने महात्मा गाँधी के उपर भडकाऊ बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि महात्मा गाँधी को मारने वाले नाथुराम गोडसे को मैं सलाम करता हुं। आप सभी को अपने धर्म के प्रति जागरूक रहना होगा । उन्होंने आगे कहा कि इस्लाम का काम राजनीति के आड में राष्ट्र पर कब्जा करना है। धर्मगुरू ने आगे कहा हम देखते आ रहे कि इस्लाम कैसे अपना फैलाव कर रहा है। हमें कट्टर हिंदु को हीं अपना मुखिया चुनना होगा। हमारे आँख के सामने कैसे इस्लाम के द्वारा 1947 में ईराक , ईरान , अफगानिस्तान पर कब्जा हुआ। धर्मगुरू ने फिर कहा कि इस्लाम एक हीं लक्ष्य है, कि वह राजनीति के माध्यम से राष्ट्र पर कब्जा करता है। इसलिए हमे कट्टर हिन्दु के हाथ मे हीं अपना नेतृत्व सौंपना है। धर्मगुरू के इस बयान के आने के बाद सियासी माहौल और गरमा गया है। हालांकि उनके उपर प्राथमिकी दर्ज की गई है।

Exit mobile version