गाजीपुर बॉर्डर से किसानों ने हटाई बेरिकेडिंग

पिछले एक साल से बंद गाजीपुर बॉर्डर को खोलने की कवाय़द शुरु हो गई है। जानकारी के मुताबिक, गाजीपुर बॉर्डर को खोलने के लिए किसानों ने बेरिकेंडिंग हटाना शुरु कर दिया है। सबसे बड़ी बात यह है कि भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत खुद अपने तंबू-टैंट उखाड़ने में लगे हुए हैं।

इस मौके पर राकेश टिकैत ने बताया कि अब हम दिल्ली जाएंगे और बताएंगे कि रास्ता खुला हुआ है। इसके अलावा उन्होंने दावा किया कि वे अब दिल्ली की तरफ रुख करेंगे। उन्होंने कहा कि अब हम पार्लियामेंट जाएंगे जहां कानून बनता है। हालांकि, दिल्ली पुलिस ने दिल्ली आने वाले सभी रास्तों को बंद कर दिया है।

गौरतलब है पिछले एक साल से दिल्ली की सीमाओं पर बैठे किसानों के कारण दिल्ली और गाजियाबाद के लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कत होती थी। इस मामले पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई थी। हालांकि

उच्च न्यायालय ने इस मामले पर कोई आदेश नहीं दिया है। वहीं, इस मसले पर अगली सुनवाई 7 दिसंबर को होनी है।

About Post Author