किसानों ने हरियाणा में किया हाईवे जाम, सूरजमुखी एमएसपी बना हुआ है अहम मुद्दा

काजल पाल। हरियाणा से लेकर कुरुक्षेत्र में जम्मू- दिल्ली नेशनल हाईवे पर किसानों ने प्रदर्शन के चलते हाईवे जाम किया हुआ है। हरियाणा में सूरजमुखी पर एमएसपी को लेकर भाजपा जजपा सरकार के बीच भिड़ंत हो गई है। इस भिड़ंत में किसान संगठन भी आमने- सामने है। किसानों ने कुरुक्षेत्र में कल सोमवार की दोपहर 2:00 बजे से जम्मू -दिल्ली नेशनल हाईवे को पूरी तरह से जाम करा हुआ है। किसानों ने हाइवे पर पूरी रात गुजार दी । किसानों द्वारा जमकर प्रदर्शन किया जा रहा है। बता दें कि, संयुक्त किसान मोर्चा का हरियाणा सरकार को अल्टीमेटम का टाइम सुबह के 10:00 बजे तक का दिया गया था, जो कि अब खत्म हो चुका है। ऐसे में किसानों का कहना है कि सूरजमुखी पर एमएसपी ऐलान किया जाए और किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी को भी रिहा कर दिया जाए, नहीं तो यह प्रदर्शन ऐसे ही चलता रहेगा। राकेश टिकैत ने बयान देते हुए कहा है कि इन सब को लेकर SKM के नेता द्वारा बैठक होने के बाद ही, अब फैसला लिया जाएगा। बता दें कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की सरकार को एक विज्ञापन को जारी करके उनसे पूछा गया था कि हरियाणा में सूरजमुखी के सबसे दादा रेट ज्यादा है फिर भी क्या राष्ट्रीय राजमार्ग रुकना जायज है? हरियाणा के डीएम शांतनु शर्मा ने धारा 144 लागू करने को कहा है। साथ ही जिले में लाठी-डंडे, तलवार, गंडासा आदि किसी भी हथियार को लेकर चलने पर सख्त इनकार किया गया है। यहां तक कि पेट्रोल-डीजल के बोतल की बिक्री पर भी पूरी तरह से रोक लगा दी गई है।

About Post Author

आप चूक गए होंगे