राजतिलक शर्मा
(ग्रेटर नोएडा) राष्ट्रीय प्रत्यायन बोर्ड यानी एनबीए ने ग्रेटर नोएडा स्थित आईआईएमटी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग की ईसीई (इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग) ब्रांच को मान्यता दी है। ईसीई को यह अकादमिक मुकाम नेशनल बोर्ड ऑफ एक्रीडिटेशन द्वारा दूसरी बार मिला है।
इस उपलब्धि पर आईआईएमटी कॉलेज समूह के प्रबंध निदेशक डॉ. मयंक अग्रवाल ने ईसीई विभाग को सहित सभी स्टाफ को इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा कि संस्थान गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए संकल्पित है। कॉलेज आगे भी इस तरह के कई मुकाम हासिल करेगा।
वहीं दूसरी तरफ कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के डॉयरेक्टर डॉ. एसएस त्यागी का कहना है कि एनबीए इंजीनियरिंग और प्रबंधन के कोर्स में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के सभी मानकों की जांच करके ही मान्यता देता है।
इसका फायदा उच्च शिक्षा में छात्रों मिलता है। एनबीए की मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों से जो बच्चे पढ़ाई करते हैं उन्हें विदेश जाने से लेकर स्कालरशिप सहित हर जगह वरीयता मिलती है।
डॉ. त्यागी ने आगे बताया कि एनबीए की मान्यता मिलने के बाद छात्रों को तो फायदा होगा ही साथ ही इंजीनियरिंग में किए जाने वाले शोध के लिए सरकारी अनुदान के लिए भी आईआईएमटी कॉलेज को वरीयता मिलेगी