Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

भूकंप से हड़कंप, भारत समेत अन्य देशों में भी दिखा असर, अलर्ट जारी

भूकंप से हड़कंप

भूकंप से हड़कंप

सलोनी गुप्ता। भारत की राजधानी दिल्ली में तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। बता दें सभी लोग अपने  घरों में से बाहर निकल कर आ गए। भूकंप के झटके लगभग डेढ़ मिनट तक महसूस किए गए। जानकारी के लिए भूकंप के झटके सिर्फ दिल्ली में ही नहीं बल्कि जम्मू कश्मीर,पंजाब,हरियाणा उत्तरा खण्ड और राजस्थान में भी महसूस किए गए। बड़ी जानकारी के लिए बता दें कि भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान रहा है, और हमें जानकारी प्राप्त  हुई है कि  अफगानिस्तान में भूकंप से नुकसान भी हुआ है। इसके अलावा पाकिस्तान,तजाकिस्तान, और चीन में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। पाकिस्तान में भी भूकंप का हड़कंप दिखा जिसके बाद पाकिस्तान में बत्ती गुल हो गई और वहां एक घर की दीवार में दरार भी आ गई। जम्मू,कश्मीर प्रशासन ने अलर्ट जारी करते हुए एक हेल्पलाइन भी जारी की और कहा कि कोई भी आपातकालीन स्थिति हो तो हेल्पलाइन पर सूचना दें। इसी तरह की गाइडलाइन को अपनाते हुए एक हेल्पलाइन नंबर(112) जारी किया। पिछले कुछ दिनों से इसी प्रकार के झटके महसूस किए गए हैं। लेकिन इस बार पहले से ज्यादा तेज झटके महसूस किए हैं। लगातार तेज झटकों की वजह से लोगों में डर का माहौल है और लोग अपने  घरों में जाने से डर रहे हैं, अब सभी अपने अपने घरों में जा चुके हैं, डर की वजह  से लोगों में अफरा तफरी मची हुई है,फिलहाल किसी को नुकसान होने की खबर नहीं।

Exit mobile version