डॉ महेश शर्मा ने क्षेत्र के मतदाताओं संग किया संवाद

         

Rajtilak Sharma

(ग्रेटर नोएडा) बीजेपी के उम्मीदवार डॉ. महेश शर्मा ने अपने संसदीय क्षेत्र गौतमबुद्ध नगर के सिकंदराबाद विधानसभा में आयोजित जनसंपर्क कार्यक्रम भौखेडा,तिल बेगमपुर,तिल डेयरी, सिकंदराबाद कार्यालय में शामिल होकर अपने क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ संवाद स्थापित करते हुए दिनांक 26 अप्रैल को अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की। सिकन्दराबाद के ग्राम भौखेंडा में ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए डॉ. महेश शर्मा ने कहा कि देश में मिसाइल मैन के नाम से मशहूर डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम ने का देश को आगे ले जाने में बहुत योगदान है

जब उन्होनें दिल्ली में अपना मकान खाली किया तो उसमें मुझे भी रहने का सौभाग्य मिला 10 अकबर रोड, क्या शख्सियत थी उनकी, क्या ईमानदारी थी उनकी और क्या सादगी थी कि 8 कमरों का मकान था परन्तु एक कमरे में ही रहते थे बाकी दो कमरों में आसपास के कर्मचारियों के बच्चों को पढ़ाते थे।  एक राष्ट्रपति वो भी तो मुस्लमान थे जिनको पूरा देश ही नहीं सारी दुनिया पूजा करती है। आज पूरे विश्व में पीएम मोदी के कारण भारत का डंका बज रहा है। 140 करोड़ देशवासियों को जब मोदी कहते है कि ये मेरा परिवार है तो फर्क कैसे हो सकता है। आज मोदी जी के नेतृत्व में उ0 प्र0 में 42 लाख गरीब परिवारों को प्रधानमंत्री आवास मिले हैं जिनमें केवल 24 लाख मकान हमारे मुसलमान भाईयों को मिले है। आज ही पीएम मोदी ने घोषणा की है कि 70 साल से अधिक के आयु वालों को आयुष्मान कार्ड के तहत 5 लाख का इलाज सभी वर्गो को मुफ्त मिलेगा। इसी के साथ ही महेश शर्मा ने देर रात जेवर विधानसभा के ग्राम लड़पुरा में जनसभा तथा बिलासपुर नगर में प्रबुद्ध व्यापारियों के साथ बैठक करके सभी को कमल के फूल का बटन दबाकर अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की। इस दौरान सिकन्दराबाद विधायक लक्ष्मीराज ने भी अपने विचार लोगों के समक्ष रखे। इस दौरान दीपक दुल्हेरा, बबली भाटी, ठा. महिपाल सिंह, मोमिन कुरैशी, सुमित शर्मा, चाहत प्रधान, राकीब, मांगेराम, निर्मल प्रधान, राहुल पंडित, दिनेश भाटी,  सोनू बीडीसी, नरेन्द्र भाटी, वीरेन्द्र भाटी, योगेंद्र भाटी, लखन भाटी, वेदपाल भाटी, अजीत प्रधान, मगन भाटी, लोकमन प्रधान, अनिल पंडित, राजेश शर्मा, नवीन डाढा, ओमवीर चौहान, सुरेन्द्र चौहान, गौरव शर्मा, कुलदीप शर्मा, कुलदीप शर्मा, निकुंज शर्मा समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

About Post Author

आप चूक गए होंगे