Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

ओमिक्रॉन के बढ़ते संकट पर डीएमआरसी का सुझाव

डीएमआरसी

डीएमआरसी

केजरीवाल सरकार ने स्वास्थ्य औऱ प्रशासनिक व्यवस्था हाई अलर्ट करते हुए संक्रमण को रोकने के दिशानिर्देश जारी कर दिए थे। बीचे दिन से आज की रिपोर्ट बेहद चौकानें वाली सामने आई है। ओमिक्रॉन के मामले 1200 के पास पहुंच गए है डीएमआऱसी ने बढ़ते खतरे को देखते हुए कहा कि आवश्यक होने पर ही घर से बाहर का सफर तय करने की कोशिश करें। यात्रा 50 फीसदी क्षमता के अनुसार ही तय करें, ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होता रहे। प्रत्येक कोट में 25 लोग ही सवार होंगे। डीएमआरसी ने गुरुवार को एक ट्वीट में कहा था कि 8 कोच वाली मेट्रो ट्रेन में आमतौर पर करीब 2400 यात्री सवार हो सकते हैं, इसमें प्रति कोच करीब 50 यात्री बैठे और 250 खड़े यात्री शामिल होते हैं। 50 फीसद यात्रियों के बैठने और खड़े न होने के मौजूदा प्रतिबंधों के साथ प्रत्येक कोच में अब केवल 25 यात्रियों को ही समायोजित किया जा सकता है। इस पर मेट्रो कॉर्पोरेशन विशेष निगरानी करेगा। लापरवाही का खामयाजा बेहद गंभीरता से भुगतना पड़ता है। बीते साल 2020 से अब तक की जो स्थिति रही काफी चिंताजनक थी, वो समय वापस देखने को न मिले इस पर स्वास्थ्य टीम लगातार प्रयासरत् है। इस लड़ाई में हम सभी को एक साथ मिलकर लड़नी होगी। दरअसल डीएमआरसी का यह ऐलान ओमिक्रॉन वैरिएंट के उभरने और COVID-19 मामलों में वृद्धि के बीच दिल्ली में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान का येलो अलर्ट लागू होने के बाद आया है। डीएमआरसी ने कहा, “712 मेट्रो गेटों में से केवल 444 को ही खुला रखा जाएगा।

Exit mobile version