जंतर मंतर से महीला पहलवानों को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार

दीपक झा। महिने भर से जंतर मंतर पर धरना दे रहीं महिला पहलवानों को आज रविवार को दिल्ली पूलिस ने हिरासत में ले लिया। जिन्होंने कभी देश का सर ऊंचा किया आज उनके साथ दिल्ली पुलिस के द्वारा दुर्व्यवहार किया गया। रविवार को जहां देश को नया संसद भवन मिल रहा था, तो वहीं दूसरी तरफ देश महिला पहलवान इंसाफ़ के लिए जंतर मंतर पर पुलिक से भिड़ रही थी, रविवार को आज महिला पहलवानों की तरफ़ से महिला खाप पंचायतों का आयोजन होना था। पहलवानों सरकार पर दबाव बनाने के लिए नए संसद भवन के बाहर महीला पंचायत करना चाहती थी।जिसको लेकर वो जंतर मंतर पर बेरीकेट तोड़ नए संसद भवन पहुंचना चाह रही थी। लेकिन पुलिस ने डिटेन कर लिया, और थाने लेकर चली गईं। विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया, समेत कई अन्य पहलवानों पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। अब इसको लेकर सियासत तेज है। आपको बतादें तो विपक्ष के नेताओं ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने महिला पहलवानों के समर्थन में ट्विटर पर ट्वीट किया- राज्याभिषेक पूरा हुआ – ‘अहंकारी राजा’ सड़कों पर कुचल रहा जनता की आवाज़! वरिष्ठ पत्रकार रवीश कुमार ने लिखा- जिन लोगों ने ट्रक और टेम्पो के पीछे बेटी बचाओ लिखा है, क्या उन तक ख़बर पहुँचेगी कि जंतर-मंतर पर क्या हुआ है? क्या कल अख़बारों के पहले पन्ने पर दोनों तस्वीरें होगी या मैनेज हो जाएगा? नई संसद में ब्रजभूषण सिंह झक सफ़ेद कुर्ते में हैं, और जंतर मंतर पर लड़कियाँ सड़क पर घसीटीं जा रही हैं। 28 मई ऐतिहासिक दिन है! इसको लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने लिखा -देश का मान बढ़ाने वाले हमारे खिलाड़ियों के साथ ऐसा बर्ताव बेहद ग़लत एवं निंदनीय।

About Post Author

आप चूक गए होंगे